प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में आने वाले अतिथियों को कुंभ दर्शन कराने की तैयारियों पर की चर्चा

ALLAHABAD: कुम्भ के दौरान वाराणसी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में आने वाले भारतीयों को कुम्भ दर्शन कराने की व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की स्क्रीनिंग कमेटी रविवार को इलाहाबाद पहुंची। कमेटी ने यहां स्थानीय तथा मेला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति पर चर्चा की।

अरैल क्षेत्र का किया दौरा

कमेटी का नेतृत्व विदेश मंत्रालय के सचिव वीएम मुले कर रहे थे। इसमें संयुक्त सचिव एमके महायात तथा एनआरआई निदेशक एमपी सिंह शामिल थे। कमेटी ने प्रदेश सरकार के एनआरआई विभाग के विशेष सचिव आलोक पाण्डेय, पर्यटन विभाग के विशेष सचिव अखण्ड प्रताप सिंह तथा कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द के साथ अरैल क्षेत्र का निरीक्षण किया। लोकल अधिकारियों से यहां तक आने जाने की व्यवस्था की जानकारी ली। मेलाधिकारी ने यहां बसाई जाने वाली 5000 काटेज और उनमें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी।

हनुमान मंदिर में किया दर्शन

वहां से टीम संगम क्षेत्र एवं किला घाट पहुंची। हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद टीम सर्किट हाउस आई। सर्किट हाउस में प्रवासी भारतीयों को संगम दर्शन के बाद दिल्ली भेजने की व्यवस्था पर मंथन किया गया ताकि वे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हो सकें। सर्किट हाउस में हुई बैठक में कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, मेलाधिकारी विजय किरन आनन्द, विशेष सचिव पर्यटन अखण्ड प्रताप सिंह, विशेष सचिव एनआरआई आलोक पाण्डेय, सूचना निदेशक उ”वल कुमार आदि मौजूद रहे।