prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल कार्य समिति की प्रांतीय बैठक मंगलवार को कुंभ मेला क्षेत्र में स्थित प्रयाग व्यापार मंडल के शिविर में आयोजित की गई। इसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रांतीय बैठक में जीएसटी के सरलीकरण एवं लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई।

जीएसटी में हो सरलीकरण
जीएसटी में सरलीकरण पर प्रदेश के 15 जिलों के अध्यक्षों ने अपनी राय रखी। जिन वस्तुओं पर 28 प्रतिशत टैक्स लग रहा है, उसे 18 प्रतिशत किए जाने की आवाज उठाई। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी में अधिकतम टैक्स स्लैब 28 नहीं बल्कि 18 प्रतिशत होना चाहिए। विभिन्न जिलों से आए व्यापारियों ने अपने-अपने जिले की समस्या रखी, जिस पर रणनीति तैयार की गई। बैठक का संचालन प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अरुण केसरवानी ने किया। इस अवसर पर लोकेश अग्रवाल, रमेश अग्रहरि, राम किशोर अग्रवाल, सरदार जोगिंदर सिंह, शिवशंकर सिंह, धनंजय सिंह, सतीश कुशवाहा, राकेश चौरसिया, ललित मोहन गुप्ता, श्याम जी केसरवानी आदि व्यापारी मौजूद रहे।