अभी ट्रेन ही है एक मात्र विकल्प, सफर में लगते हैं 24 घंटे

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: प्रयागराज से मुंबई का सफर करने में 22 से 26 घंटे गंवाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. शनिवार से 26 घंटे के इस सफर को केवल दो घंटे में पूरा किया जा सकेगा. 20 अप्रैल से प्रयागराज को मायानगरी से कनेक्ट करने वाली फ्लाइट मिलने जा रही है. उड़ान की तैयारी इंडिगो ने पूरी कर ली है. एयरपोर्ट पर भी पैसेंजर्स के लिए स्पेशल व्यवस्था की जा रही है.

इंडिगो का एयरबस करेगा टेकऑफ
इंडिगो एयरलाइंस 20 अप्रैल से 180 पैसेंजर्स वाले एयरबस की उड़ान मुंबई से प्रयागराज और प्रयागराज से मुंबई के लिए शुरू करने जा रहा है. कुंभ मेला के बाद इलाहाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट की संख्या लगातार गिर रही है. इस माहौल में इलाहाबाद एयरपोर्ट के लिए 20 अप्रैल की तिथि बेहद खास होगी. अभी यहां से दिल्ली और बंगलुरु के लिए ही एक-एक फ्लाइट अवेलेबल है. मुंबई फ्लाइट शुरू होने के बाद यह संख्या तीन हो जाएगी.

मुंबई से इलाहाबाद की फ्लाइट है डिमांडेड
इंडिगो 20 अप्रैल से मुंबई से इलाहाबाद और इलाहाबाद से मुंबई फ्लाइट की शुरुआत करने जा रहा है. मुंबई से इलाहाबाद फ्लाइट की डिमांड आज भी सबसे ज्यादा है. इसका बेस फेयर इंडिगो ने 4,299 रुपये निर्धारित कर रखा है. 20 अप्रैल को मुंबई से इलाहाबाद आने वाली पहली फ्लाइट के टिकट का रेट इस समय 13 हजार 109 रुपये तक पहुंच गया है. पहली फ्लाइट की 80 प्रतिशत से अधिक सीटें बुक हो चुकी हैं. इलाहाबाद से मुंबई फ्लाइट के टिकट की डिमांड कम है. पहली फ्लाइट के टिकट का रेट 6,856 रुपये तक ही पहुंचा है. अगले दिन 21 अप्रैल को टिकट का रेट 8,718 रुपये तक पहुंच गया है.

मुंबई तक फ्लैक्सी फेयर का इंपैक्ट

20 अप्रैल 6,856 रुपया

21 अप्रैल 8,718 रुपया

22 अप्रैल 6,856 रुपया

23 अप्रैल 6,856 रुपया

24 अप्रैल 6,856 रुपया

25 अप्रैल 6,856 रुपया

26 अप्रैल 5,334 रुपया

27 अप्रैल 8,718 रुपया

28 अप्रैल 5,334 रुपया

29 अप्रैल 5,334 रुपया

30 अप्रैल 5,334 रुपया

मुंबई टु इलाहाबाद एयरपोर्ट

20 अप्रैल 13,109 रुपया

21 अप्रैल 9,418 रुपया

22 अप्रैल 9,418 रुपया

23 अप्रैल 8,686 रुपया

24 अप्रैल 9,418 रुपया

25 अप्रैल 7,423 रुपया

26 अप्रैल 7,423 रुपया

27 अप्रैल 8,024 रुपया

28 अप्रैल 8,024 रुपया

29 अप्रैल 6,827 रुपया

30 अप्रैल 6,827 रुपया