- सुबह हुई रिमझिम बारिश, दिन भर छाए रहे बदरा

GORAKHPUR: प्री मानसून की दस्तक के साथ ही शहरवासियों ने राहत भरी सांस ली। रविवार शाम हुई छिटपुट बारिश के बाद सोमवार को भी मौसम ने लोगों को काफी राहत दी। दिन भर बादल छाए रहे और रुक-रुककर रिमझिम बरसात होती रही। मौसम विभाग की मानें तो आगे भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कुछ इलाकों में तेज तो कुछ में छिटपुट बारिश हो सकता है।

सुबह हुई रिमझिम बारिश

सोमवार सुबह से ही काले बादलों ने आसमान पर डेरा जमा रखा था। सुबह करीब 10 बजे के आसपास मौसम ने करवट ली और रिमझिम बरसात का सिलसिला शुरू हो गया। करीब एक घंटे तक रुक-रुककर बारिश होने के बाद कुछ देर तक बारिश थम गई। इस दौरान घने काले बादल छाए रहे। दोपहर करीब साढे 3 बजे फिर से रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जो काफी देर तक चलता रहा। मौसम के इस बदले रुख से लोगों को सख्त गर्मी और उमस से निजात मिली। दिन भर बदली और रुक-रुककर हुई बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया। इस दौरान लगातार बढ़ रहे पारे को भी ब्रेक लगा और वह लुढककर नीचे आ पहुंचा। वहीं मिनिमम टेंप्रेचर में भी गिरावट दर्ज की गई।