वेलिंगटन (एएफपी)। न्यूजीलैंड की महिला विकास मंत्री जूली एनी जेंटर अपने पहले बच्चे को जन्म देने के लिए खुद साइकिल चलाकर अस्पताल पहुंच गईं। ग्रीन पार्टी की सांसद जेंटर रविवार को साइकिल चलाकर ऑकलैंड सिटी हॉस्पिटल पहुंची, जो उनके घर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस दौरान जेंटर के पार्टनर भी उनके साथ थे। जेंटर 42 हफ्ते से प्रेग्नेंट थी, उन्होंने साइकिल के साथ अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है और लिखा है, 'मेरे पार्टनर और मैंने साइकिल से अस्पताल जाने का फैसला किया क्योंकि हमारे सहयोगी स्टाफ के लिए कार में ज्यादा जगह नहीं थी। साइकिल चलाकर मुझे काफी अच्छा लग रहा है।'

दो महीने पहले प्रधानमंत्री ने भी दिया था बेटी को जन्म
ग्रीन पार्टी के प्रवक्ता सहित कई नेताओं ने उनके इस कदम की प्रशंसा की है। हालांकि, अस्पताल में अभी तक जेंटर की डेलिवरी नहीं हो पाई है। बता दें कि इससे पहले जून में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा एडर्न ने पद पर रहते हुए अपनी पहली संतान को ऑकलैंड अस्पताल में जन्म दिया था। इसको लेकर वे मीडिया में कुछ दिनों तक खूब चर्चा में रही थीं। पाकिस्तान की बेनजीर भुट्टो के बाद वह दुनिया की दूसरी नेता रहीं, जिन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए अपनी बेटी को जन्म दिया। न्यूजीलैंड विश्व के सबसे प्रगतिशील देशों में शामिल है। 1893 में ही यहां की महिलाओं को मतदान का हक मिल गया था। जेसिंडा देश की तीसरी महिला प्रधानमंत्री हैं।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने दिया बेटी को जन्म, दुनिया के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा

न्यूजीलैंड प्रशासन ने क्रिकेटर्स को हनी ट्रैप से चेताया, कहा दूर रहें अंजान खूबसूरत महिलाओं से

International News inextlive from World News Desk