- गोरखपुर और भटनी से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, वहीं ट्रेंस में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच, रोडवेज एडमिनिस्ट्रेशन ने भी लगाई बस

GORAKHPUR: एनई रेलवे और रोडवेज एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रयागराज स्थित गंगा, यमुना व सरस्वती के पावन संगम तट पर लगे कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं का खास ध्यान रखा है। पहले से ही स्पेशल गाडि़यां चलाई जा रही हैं, तो वहीं एक्स्ट्रा कोच भी लगाए जा रहे हैं। एक बार फिर एक से पांच फरवरी के बीच होने वाले मेले के रश को कंट्रोल करने के लिए रेलवे कई गाडि़यां शेड्यूल कर चुका है। वहीं इसको लेकर रोडवेज ने भी खास तैयारियां की हैं। तीर्थयात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख स्नान की तिथियों पर प्रयागराज पहुंचाने के लिए चलाई जा रही यह गाडि़यां यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर चलाई जाएंगी। सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि मेला पैसेंजर्स की अनुपलब्धता पर स्पेशल ट्रेन को किसी भी समय निरस्त किया जा सकता है। वहीं मेलाधिकारी के आदेश पर किसी भी समय मेला गाड़ी को पैसेंजर्स की उपलब्धता पर चलाया जा सकता है।

गोरखपुर से झूंसी की ओर चलने वाली स्पेशल गाडि़यां

- 05117 गोरखपुर-झूंसी स्पेशल गाड़ी 2, 3 व 5 फरवरी को गोरखपुर से 08.45 बजे चलकर झूंसी 20.15 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के मध्य सभी ब्लाक स्टेशनों व औडि़हार, वाराणसी सिटी, वाराणसी व मंडुवाडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

- 05121 गोरखपुर-झूंसी स्पेशल गाड़ी 1, 2 व 4 फरवरी को गोरखपुर से 16.55 बजे चलकर दूसरे दिन झूंसी 03.30 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ के बीच सभी ब्लाक स्टेशनों व औडि़हार, वाराणसी सिटी, वाराणसी व मंडुवाडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

झूंसी से गोरखपुर की ओर चलने वाली स्पेशल गाडि़यां

- 05120 झूंसी-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी 2, 4 व 5 फरवरी को झूंसी से 05.10 बजे चलकर गोरखपुर 15.35 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औडि़हार स्टेशनों और मऊ से गोरखपुर तक सभी ब्लॉक स्टेशनों पर रुकेगी।

- 05122 झूंसी -गोरखपुर स्पेशल गाड़ी 2, 4, 5 व 6 फरवरी को झूंसी से 22.25 बजे चलकर दूसरे दिन गोरखपुर 07.10 बजे पहुंचेगी। यह गाड़ी मंडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औडि़हार स्टेशनों और मऊ से गोरखपुर तक सभी ब्लॉक स्टेशनों पर रुकेगी।

गोरखपुर से इलाहाबाद सिटी की ओर चलने वाली स्पेशल गाड़ी

- 05119 गोरखपुर-इलाहाबाद सिटी मेला स्पेशल गाड़ी गोरखपुर से 1, 2 व 3 फरवरी को 11.50 बजे चलकर 22.30 बजे इलाहाबाद सिटी पहुंचेगी। यह गाड़ी गोरखपुर से मऊ तक सभी ब्लॉक स्टेशनों के साथ औडि़हार, वाराणसी सिटी, वाराणसी, मंडुआडीह स्टेशनों पर रुकेगी।

इलाहाबाद सिटी से गोरखपुर की ओर चलने वाली स्पेशल गाड़ी

- 05118 इलाहाबाद सिटी-गोरखपुर मेला स्पेशल गाड़ी गोरखपुर से 2, 3 व 5 फरवरी को 00.35 बजे चलकर 10.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह गाड़ी मंडुआडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औडि़हार के साथ मऊ से गोरखपुर तक सभी ब्लॉक स्टेशनों पर रुकेगी।

बॉक्स

इन गाडि़यों में एक्स्ट्रा कोच

- 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी-चौरा एक्सप्रेस में गोरखपुर से 7 मार्च तक जनरल क्लास के 4 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी-चौरा एक्सप्रेस में कानपुर अनवरगंज से 8 मार्च तक जनरल क्लास के 4 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में लखनऊ जं। से 7 मार्च तक जनरल क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाया जाएंगा।

- 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं। कृषक एक्सप्रेस में वाराणसी सिटी से 8 मार्च तक जनरल क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगेगा।

- 15104 मंडुआडीह -गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में मंडुआडीह से 7 मार्च तक जनरल क्लास के 2 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15019 गोरखपुर-नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस में गोरखपुर से 7 मार्च तक जनरल क्लास का 2 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15020 नौतनवा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में नौतनवा से 7 मार्च तक जनरल क्लास के 2 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15106 गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस में गोरखपुर से 7 मार्च तक जनरल क्लास के 2 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15105 छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में छपरा से 7 मार्च तक जनरल क्लास के 2 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15103 गोरखपुर- मंडुआडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस में गोरखपुर से 7 मार्च तक जनरल क्लास के 2 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में छपरा से 7 मार्च तक जनरल क्लास का 02 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।

- 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस में वाराणसी सिटी से 8 मार्च तक जनरल क्लास के 2 एक्स्ट्रा कोच अस्थाई रूप से लगाए जाएंगे।