-इलाहाबाद और फूलपुर लोकसभा के के साथ भदोही की दो विधानसभा की मुंडेरा मंडी में होगी काउंटिंग

सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट होंगे काउंट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मुंडेरा मंडी में टेबल सज चुकी है. कर्मचारी भी रेडी हैं. गुरुवार को घड़ी सुइयां जैसे ही सुबह के आठ बजाएंगी, मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही सामने आना शुरू हो जाएगा ईवीएम में कैद दो सीटों के 28 दावेदारों के भाग्य के फैसले का रुझान. दोपहर बाद एक बजे तक रिजल्ट घोषित हो जाने की संभावना है.

क्रमवार होगी मतगणना

दोनों लोकसभा सीटों में कुल दस विधानसभाओं के मतों की गणना होगी.

प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल लगाई गई हैं. इनमें क्रमवार मतगणना होगी.

सोरांव और फूलपुर विधानसभा में हैं. इनमें 32-32 चरण में मतों की गिनती होगी.

इलाहाबाद लोकसभा में मेजा और करछना में सबसे कम 27-27 चरण निर्धारित किए गए हैं.

इनके रिजल्ट अन्य विधानसभाओं से पहले आ सकते हैं.

भदोही लोकसभा सीट की प्रयागराज में शामिल दो विधानसभा सीटें प्रतापपुर और हंडिया के मतों की गिनती भी क्रमवार होगी

कितने चरण में मतों की गिनती

फूलपुर लोकसभा

विधानसभा चरण

उत्तरी 31

पश्चिमी 31

फूलपुर 32

सोरांव 32

फाफामऊ 30

इलाहाबाद लोकसभा

मेजा 27

करछना 37

दक्षिणी 29

बारा 29

कोरांव 29

भदोही

प्रतापपुर 32

हंडिया 30

बनाए गए हैं 12 पंडाल

मुंडेरा मंडी में काउंटिंग के लिए कुल 12 पांडाल बनाए गए हैं.

प्रत्येक विधानसभा का एक पांडाल होगा.

इसमें 228 टीमें बनाई गई हैं और कुल 684 कर्मचारी शामिल किए गए हैं.

पंडाल में जाली लगाई जा रही हैं.

जाली के भीतर मतगणनाकर्मी बैठेंगे और बाहर एजेंटों को बैठाया जाएगा.

प्रत्येक चरण की मतगणना का ब्यौरा तत्काल एआरओ को भेजा जाएगा

सुविधा एप पर होगी अपलोडिंग

इस बार मतगणना के चरणवार होने वाली गिनती की अपलोडिंग सुविधा एप पर की जाएगी. यह अपडेशन चलता रहेगा. एप पर डाटा अपलोड करने के बाद इसे मीडिया के बीच जारी किया जाएगा. इसके चलते दोनों लोकसभा सीटों के परिणाम आने में थोड़ा अधिक समय लग सकता है. वैसे भी बता दें कि दोनों में से पहले इलाहाबाद लोकसभा का परिणाम जारी होगा. मतगणना पर नजर रखने के लिए आब्जर्वर्स और माइक्रो आब्जर्वर्स को भी नियुक्त किया गया है.

इनकी किस्मत दांव पर

फूलपुर

केशरी देवी पटेल- भाजपा

पंधारी यादव- सपा

पंकज पटेल- कांग्रेस

अतुल कुमार द्विवेदी- लोक गठबंधन पार्टी

कमला प्रसाद-अम्बेडकर युग पार्टी

दक्खिनी प्रसाद कुशवाहा- राष्ट्रीय गरीब दल

प्रिया सिंह पाल- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया

रामलखन चौरसिया- मौलिक अधिकारी पार्टी

श्रीचंद्र केसरवानी- बलीराजा पार्टी

सुनील कुमार मौर्या- प्रगतिशील समाज पार्टी

संजीव कुमार मिश्र- युवा विकास पार्टी

ऋषभ पांडेय- निर्दलीय

डॉ. नीरज- निर्दलीय

रामनाथ प्रियदर्शी-राष्ट्रीय जनमत पार्टी

इलाहाबाद

रीता बहुगुणा जोशी- भाजपा

राजेंद्र सिंह पटेल- सपा

योगेश शुक्ल- कांग्रेस

शिवप्रसाद- लोक गठबंधन पार्टी

गिरधरगोपाल त्रिपाठी- कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया

ओम गुरु चरणदास-सनातन संस्कृति रक्षा दल

अभिमन्यु सिंह पटेल- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)

गायत्री प्रसाद- भारतीय शक्ति चेतना पार्टी

भवानी सिंह- आम आदमी पार्टी

रामपाल गुप्ता- परिवर्तन समाज पार्टी

अजीत कुमार पटेल- प्रगतिशील समाज पार्टी

शिवदत्त शुक्ल- अन्नदाता पार्टी

अजय शर्मा- निर्दलीय

रवींद्र कुमार श्रीवास्तव- निर्दलीय

प्रत्याशियों ने तय किये काउंटिंग एजेंट

मतगणना पर नजर रखने के लिए एजेंट की तैनाती का काम भी बुधवार को पूरा कर लिया गया. काउंटिंग एजेंट की मौजूदगी में ही ईवीएम की सील तोड़ी जाएगी. इसके बाद टोटल वोट काउंट ईवीएम पर डिस्प्ले होने लगेगा. मतगणना कर्मी इसे कैल्कुलेट करके डाटा तैयार करेंगे.

मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग के सभी आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. कोशिश है कि जल्द से जल्द मतगणना समाप्त कर चुनाव परिणाम घोषित किया जाए. सुरक्षा के मददेनजर भरपूर फोर्स लगाई गई है.

-भानुचंद्र गोस्वामी, जिला निर्वाचन अधिकारी