- फ्रांस के राष्ट्रपति करेंगे ताज का दीदार

- साढ़े तीन घंटे बंद रहेगी एंट्री

आगरा। अगर वीकेंड पर परिवार के साथ ताज का दीदार करने का प्लान बना रहे हैं तो शाम चार बजे बाद ताज न जाएं। क्योंकि फ्रांसिसी राष्ट्रपति एम्यूनल मैक्रोन ताज के दीदार करने के लिए आगरा आ रहे हैं। ऐसे में प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए आम पर्यटकों के लिए ताज में एंट्री बंद रखी जाएगी।

तीन बजे बाद नहीं हो पाएगी एंट्री

फ्रांसिसी राष्ट्रपति के तय कार्यक्रम के अनुसार वे शाम चार बजे से साढ़े छह बजे तक ताज का दीदार करेंगे। इससे एक घंटे पहले से ताज में आम पर्यटकों के लिए एंट्री बंद हो जाएगी। राष्ट्रपति के भ्रमण के बाद भी पर्यटकों को एंट्री नहीं मिल पाएगी। क्योंकि फिर सूर्यास्त का समय हो जाएगा और स्मारक को बंद करना होगा। ऐसे में वीकेंड के बाद ताज के दीदार के लिए पर्यटकों को दोपहर तीन बजे से पहले ही घूमना होगा। इसके बाद का कार्यक्रम न बनाएं।