तीन घंटे के प्रवास में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को अपने प्रयागराज दौरे पर संगम पूजन कर सफल कुंभ के आयोजन की कामना करेंगे। इसके बाद वह बालसन चौराहे पर महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। अंत में वह कुंभ मेला स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे। इस मौके पर यूपी के गवर्नर रामनाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला और मेला प्रशासन दिनभर तैयारियों में जुटा रहा। दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया।

ऐसा है राष्ट्रपति का कार्यक्रम

सुबह 9.35 बजे

बम्हरौली एयरपोर्ट पर आगमन

इसके बाद हेलीकाप्टर से अरैल हेलीपैड पहूुचेंगे

सुबह 10:35 बजे

संगम नोज पर पूजन

इस दौरान राष्ट्रपति संगम नोज पर साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। फिर बालसन चौराहे पर मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के लिए रवाना हो जाएंगे।

सुबह 11:30 बजे

परमार्थ निकेतन आगमन

यहां पर हरिजन सेवक संघ की गांधी के विचारों पर आयोजित गोष्ठी का उद्घाटन करेंगे। साथ ही विश्व शांति के लिए हवन भी किया जाएगा।

दोपहर 12:30 बजे

दिल्ली रवानगी