कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बीजेपी ने बीते लोकसभा चुनाव में चाय वाला शब्द का खूब इस्तेमाल किया था। वहीं इस बार चाैकीदार शब्द इस्तेमाल शुरू कर दिया है। ट्विटर पर अब पीएम का नाम 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' हो गया है। कहा जा रहा है कि विपक्षी पार्टियों द्वारा बार-बार चाैकीदार चोर है कहे जाने से पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर चुनावी मिशन शुरू कर दिया। पीएम ने शनिवार को ट्वीट किया था कि आपका चौकीदार बेहद मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है। यह भी लिखा था कि  कि मैं अकेला नहीं हूं बल्कि भ्रष्टाचार, गंदगी, समाजिक बुराईयों से लड़ने वाला और देश की प्रगति के लिए काम करने वाला हर शख्स चौकीदार है।
पीएम मोदी का बदला ट्विटर अकाउंट,नाम के पहले इन नेताओं ने भी लगाया चौकीदार'
'चौकीदार अमित शाह'
पीएम नरेंद्र मोदी का चाैकीदार वाला ये वीडियो देखने के बाद लोग इससे इंस्पायर होने लगे और यह काफी ट्रेंड करने लगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के अन्य दूसरे नेताओं के भी ट्विटर अकाउंट पर नाम के सामने चाैकीदार शब्द दिख रहा है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के टि्वटर अकाउंट पर अब उनका नाम 'चौकीदार अमित शाह' हो गया है।
पीएम मोदी का बदला ट्विटर अकाउंट,नाम के पहले इन नेताओं ने भी लगाया चौकीदार'
'चौकीदार पीयूष गोयल'
रेल मंत्री पीयूष गोयल के टि्वटर अकाउंट पर भी नाम से पहले चाैकीदार शब्द दिख रहा है। इसके अलावा बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लगा लिया है।  
पीएम मोदी का बदला ट्विटर अकाउंट,नाम के पहले इन नेताओं ने भी लगाया चौकीदार'
'चौकीदार जेपी नड्डा'
वहीं वर्तमान में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, के अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास जैसे अन्य नेताओं ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया है।
पीएम मोदी का बदला ट्विटर अकाउंट,नाम के पहले इन नेताओं ने भी लगाया चौकीदार'

पीएम मोदी ने अपने साथ देश के इन लोगों को भी बताया चाैकीदार

तो क्या अक्षय कुमार शुरू करने जा रहे हैं 'चांदनी चौक टू पार्लियामेंट' का सफर!

National News inextlive from India News Desk