नई दिल्ली (आईएएनएस)। लौह पुरुष और पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 68वीं पुण्यतिथि है। सरदार पटेल का जन्म जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को हुआ था। वहीं इन्होंने 15 दिसंबर 1950 को इस दुनिया को अलविदा कहा था। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद कर ट्वीट किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। उनके विचार, कार्य और भारत की एकता के लिए किए गए उनके सशक्त प्रयास पीढ़ी दर पीढ़ी लोगों को प्रेरित करते रहेंगे। इसके अलावा बीजेपी के दूसरे अन्य बड़े नेताओं ने भी सरदार पटेल को याद कर नमन किया।

आयरन मैन ऑफ इंडिया : सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर पीएम ने दी श्रद्धांजलि,कांग्रेस ने ऐसे किया याद

कांग्रेस ने भी ऐसे किया याद

वहीं कांग्रेस पार्टी ने भी सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया। कांग्रेस पार्टी ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि सरदार वल्लभाई पटेल, जिन्हें 'आयरन मैन ऑफ इंडिया' के नाम से भी जाना जाता है। वह स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधान मंत्री थे। कांग्रेस पार्टी के एक सशक्त व्यक्तिव के रूप में सरदार पटेल बहादुरी से अंग्रेजों से डटकर मुकाबला किया। इसके अलावा देश को एकजुट करने के लिए हर प्रयास किया। हम निष्ठावान सरदार पटेल की बहादुरी को सलाम करते हैं और उनका सम्मान करते हैं। सरदार पटेल ने ही सैकड़ों रियासतों में बंटे भारत देश को अपनी निर्णायक नेतृत्व क्षमता से एक संगठित भारत को नया स्वरूप प्रदान किया था।

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी : दुनिया के सबसे ऊंचे 'लौह पुरुष', जानें टाॅप 10 ऊंची मूर्तियों में किनकी है सबसे लोकप्रिय

National News inextlive from India News Desk