वैष्णोदेवी की गुफा तक सामान ले जाने के लिए रोपवे का शुभारंभ

जम्मू (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वैष्णोदेवी मंदिर के लिए सात किलोमीटर लंबे एक नए मार्ग का उद्घाटन किया। उन्होंने यहां जोरवार सभागार में रिमोट के माध्यम से ताराकोटा मार्ग खोला। यह रास्ता श्रद्धालुओं को एक वैकल्पिक रास्ता होगा। इसके अलावा उन्होंने माता वैष्णोदेवी की गुफा तक सामान ले जाने के लिए रोपवे का शुभारंभ किया।

ये दोनों धर्मस्थल जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैष्णोदेवी और अमरनाथ जैसे धर्मस्थल जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण हैं। इन स्थानों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसलिए सरकार की यह कोशिश है कि यहां श्रद्धालुओं को अच्छी से सुविधाएं मिले। श्रद्धालुओं को परेशानियां न होने पाए। इसके अलावा राज्य के लोग आर्थिक रूपसे लाभान्वित हों।

अब ट्रेन माता वैष्णोदेवी के आधार शिविर कटरा तक पहुंच चुकी है

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में वैष्णोदेवी के आधार शिविर कटरा तक ट्रेन सर्विस का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि ट्रेन माता वैष्णोदेवी के आधार शिविर कटरा तक पहुंच चुकी है। यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद मुझे इसका उद्घाटन करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। ताराकोटा मार्ग पैदल तीर्थयात्रियों के लिए सबसे अच्छा रास्ता है।

श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए भी एक रोपवे का निर्माण किया जा रहा

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जैसा कि आज सामान पहुंचाने के लिए रोपवे का उद्घाटन किया है उसी तरह माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं को ले जाने के लिए भी एक रोपवे का निर्माण कर रहा है। यह भी बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा। यह रोपवे करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इसमें एक घंटे में करीब 800 श्रद्धालु दर्शन करने जा सकेंगे।

ताराकोटा मार्ग 2011 में श्राइन बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया था

इस खास मौके पर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एव वोहरा, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जितेंद्र सिंह और राज्य के मंत्री भी उपस्थित रहे। बतादें कि ताराकोटाा मार्ग 2011 में श्राइन बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया था। इसकी लागत करीब 80 करोड़ रुपये रही। बतादें कि पीएम ने कल ही लेह में जोजिला सुरंग की नींव रखी।

कर्नाटक : कुमारस्वामी अब 21 नहीं 23 मई को लेंगे सीएम पद की शपथ बोले, 15 दिनों से पहले पेश कर देंगे विश्वासमत

लेह हाइवे पर PM ने किया एशिया की सबसे बड़ी सुरंग का शिलान्यास, जानें जोजिला सुरंग की खास बातें

 

National News inextlive from India News Desk