कानपुर। आज पीए नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर के दौरे पर किसानों की विकास योजना किसान सम्मान निधी का लोकार्पण किया और अब पावन नगरी प्रयागराज कुंभ में पहुंचे हैं। वहां पीएम के आस्था की डुबकी लगाने की खबरे हैं। हालांकी गोरखपुर में पीएम ने किसानों को लेकर कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की है।

कुंभ प्रयागराज 2019: गोरखपुर से पीएम मोदी पहुंचे प्रयागराज कुंभ,लगाएंगे आस्था की डुबकी

हवाई यात्रा कर पहुंचे संगम

पीएम मोदी हवाई यात्रा कर संगम सिटी में पहुंचे हैं। उनकी कुछ तस्वीरें संगम सिटी से सामने आई हैं जिनमें वो प्लेन से उतरते हुए नजर आ रहे हैं। मालूम हो कुछ घंटों पहले पीएम ने किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के एक करोड़ एक लाख किसानों के बैंक खातों में इस योजना की पहली किश्त 2000 रुपये ट्रांसफर की थी।

कुंभ प्रयागराज 2019: गोरखपुर से पीएम मोदी पहुंचे प्रयागराज कुंभ,लगाएंगे आस्था की डुबकी

मोदी ने बिचोलियों को लेकर कही थी ये बात

वहीं मोदी ने गोरखपुर में अपने भाषण में मंच से कहा था कि वो बिचौलियों को किसानों का पैसा नहीं खाने देंगे। पीएम ने डायरेक्ट किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर ये बात साबित कर दी है। हालांकि कुछ किसानों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा, उनके लिए मोदी ने कहा कि हफ्ते भर में उनके खाते में योजना के तहत निश्चित राशि पहुंचा दी जाएगी।

कुंभ प्रयागराज 2019: गोरखपुर से पीएम मोदी पहुंचे प्रयागराज कुंभ,लगाएंगे आस्था की डुबकी

ऐसा सजा है संगम नगरी में उनका मंच

वहीं पीएम मोदी के लिए संगम सिटी में एक खूबसूरत मंच भी तैयार किया गया है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लाइटिंग के साथ-साथ हर तरह की पूरी व्यवस्था दिखाई पड़ रही है। पीएम के लिए वहां लोगो की भीड़ भी उमड़ी है। मालूम हो पीएम के ट्वीट के मुताबिक सरकार ने देश भर की कुल 99वें परियोजनाएं पूरी करने के लिए चुनी थीं जिनमें से उनकी 70 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।

कुंभ प्रयागराज 2019: गोरखपुर से पीएम मोदी पहुंचे प्रयागराज कुंभ,लगाएंगे आस्था की डुबकी

ई-नैम से जुड़ेगे किसान

देश भर की सैकड़ों मंडियों को ई-नैम प्लेटफाॅर्म से जोड़ने का काम जारी है। वहीं सरकार ने इस साल किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान अभियान को इसी हफ्ते मंजूरी दी है। इसके तहद किसानों को 17 लाख से ज्यादा सोलर पंप लगाने की मदद मुहैया कराई जाएगी। इससे किसानों को बिजली या डीजल खर्ज से मुक्ति मिलेगी। इस योजना से 10 लाख किसानों को जोड़ेंगे।'

किसानों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किए पैसे, कहा 'बिचौलियों को नहीं खाने दूंगा' : पीएम नरेंद्र मोदी'महामिलावटी लोग नहीं कर सकते देश का भला : पीएम नरेंद्र मोदी

National News inextlive from India News Desk