RANCHI: टाटा स्टील टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट प्रिंट मीडिया की टीम ने अपने नाम कर ली है। जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के ओवल ग्राउंड में शुक्रवार को खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में प्रिंट मीडिया ने स्पो‌र्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन को 64 रनों से हरा दिया। राजेश तिवारी मैन ऑफ द मैच व विमल विजय मैन ऑफ द सिरीज घोषित किए गए। वहीं, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सतीश कुमार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कुबेर सिंह, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण सुशील कुमार मंटू, डिसिप्लीन खिलाड़ी आनंद रहे। चीफ गेस्ट टाटा स्टील रांची कार्यालय के प्रमुख शैलेश कुमार वर्मा ने खिलाडि़यों के बीच पुरस्कार बांटे। मौके पर रांची की शान साईं के सैफ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली सपना कुमारी को सम्मानित किया गया।

कैसा रहा फाइनल मैच

इससे पहले प्रिंट मीडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बनाए। राजेश तिवारी ने 52 रन, बृजेश ने 22, विमल ने 23, सतीश ने 13, फिरोज जिलानी ने 11 रनों की पारी खेली। वहीं, स्पो‌र्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन के खुर्शीद, भांति मिश्रा व कुबेर ने एक-एक विकेट चटकाए। इसके बाद जवाबी पारी खेलने उतरी स्पो‌र्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम 6 विकेट गंवाकर 92 रन ही बना सकी। इस तरह प्रिंट मीडिया की टीम ने टूर्नामेंट के खिताब को जीत लिया। स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन की ओर से प्रवीण मिश्रा ने 22, पीसी झा ने 20, सुशील कुमार ने 14, आसिफ नईम ने 11 रन बनाए। वहीं, कृपाशंकर, राजेश, विनोद, फिरोज, विमल, ओम रंजन ने एक-एक विकेट हासिल किए।

खिलाडि़यों को मिले पुरस्कार

मौके पर मुख्य रूप से टाटा स्टील के डायमंड सिन्हा, आशीष कुमार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के योगेश किसलय, पत्रकार अजय कुकरेती, रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने खिलाडि़यों के बीच पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर दोनों अंपायर रमेश सिंह, सुमित पटनायक, विजय कुमार और विश्वजीत कॉमेंटेटर को भी सम्मानित किया गया। जेएससीए के मनोज कुमार का टाटा स्टील की ओर से स्वागत किया गया। मौके पर सुनील सिंह, सुरेश कुमार, सुरेंद्र सिंह काका, वासु समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।