डेढ़ महीने पहले बेटा जेल में मिलने गया था

अचानक से जेल में हालत बिगड़ने पर हुई मौत

आगरा. सेंट्रज जेल में कैदी की मौत हेा गई. कैदी की मौत पर परिजनों को संशय है. परिजनों के मुताबिक पूर्व में तबियत खराब थी तो ऐसे कैसे हालत बिगड़ी और मौत हो गई. कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

हत्या के मामले था सजा याफ्ता

नगला पदमा, अलीगढ़ निवासी 60 वर्षीय कुंवरपाल 20 साल पहले पड़ोसी की हत्या के मामले में सजा काट रहे थे. पहले वह फीरोजबाद की जेल व 11 साल से आगरा सेंट्रल जेल में थे. रविवार की सुबह बैरक में उनकी हालत बिगड़ी जेल प्रशासन जब तक हॉस्पिटल ले जा पाता तब तक मौत हो गई.

जेल प्रशासन पर लगाया आरोप

जेल प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंच गए. जेल प्रबंधन ने उन्हें सांस की समस्या बताई. बेटे संजय का कहना है कि डेढ़ महीने पहले पिता से मिला था तब उन्हें कोई समस्या नहीं थी. इस तरह कैसे तबियत खराब हो सकती है. बेटे ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा.