Agency: निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने बुधवार को कहा कि वह जीरो बैलेंस एकाउंट स्कीम के तहत 15 सितंबर तक खाता खोलवाने वाले ग्राहकों को 99 रुपए की विशेष कीमत पर डेबिट कार्ड की पेशकश करेगा। यह पेशकश पहले साल के लिए है। बैंक ने एक बयान में यह जानकारी दी।

अब PIN नहीं अंगूठे के दम पर निकलेगा ATM से पैसा

मोबाइल एप्लीकेशन से खोले एकाउंट
सामान्य रूप से 811 एकाउंट होल्डर्स (जीरो बैलेंस) के लिए डेबिट कार्ड का सालाना शुल्क 299 रुपए है। 811 नाम 8 नवंबर 2016 से प्रेरित है, जब नोटबंदी की घोषणा हुई थी। इस स्कीम के तहत ग्राहक बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करते हुए जीरो बैलेंस एकाउंट खोल सकते हैं। बैंक ने एक बयान में कहा है कि देश की आजादी की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में  ऐसे ग्राहकों के लिए एक विशेष डेबिट कार्ड उपलब्ध कराया गया है, जो 8 अगस्त से लेकर 15 सितंबर 2017 के दौरान 811 के तहत जीरो बैलेंस एकाउंट खोलते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk