- रक्षा मंत्री ने दिया 15 दिन में कार्रवाई का आश्वासन

- रक्षा मंत्री से मिला पेरेंट्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

DEHRADUN: ऑल उत्तराखंड पेरेंट्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ने रक्षा अनुसंधान विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के मानसिक व आर्थिक शोषण को लेकर रक्षा मंत्री से वार्ता की। जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय द्वारा डीआरडीओ में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों की तुलना में अन्य बच्चों से ज्यादा फीस लिए जाने की बात कही। वहीं रक्षा मंत्री ने मांगों को संज्ञान में लेते हुए क्भ् दिनों के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

दिल्ली में की मुलाकात

सोमवार को ऑल उत्तराखंड पेरेंट्स एसोसिएशन का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल के नेतृत्व में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से दिल्ली स्थित कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून के विज्ञान विहार स्थित रक्षा अनुसंधान विद्यालय द्वारा छात्रों से ली जा रही अलग-अलग फीस की बात कही। कहा कि विद्यालय द्वारा डीआरडीओ कर्मचारियों के बच्चों की तुलना में अन्य बच्चों से अधिक फीस वसूलता है। वहीं उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा ख्0क्म्-क्7 में मासिक शुल्क क्ख्भ् प्रतिशत बढ़ाया गया है जिसके चलते अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक शोषण हो रहा है। एसोसिएशन के केंद्रीय महासचिव रतन सिंह चौहान ने बताया कि रक्षा मंत्री ने सभी मांगों को संज्ञान में लेते हुए क्भ् दिनों के भीतर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के सचिव आरिफ खान व एकेडमी ब्रांच के अध्यक्ष पंकज शर्मा शामिल रहे।