टेक्निकल कारणों से आंसर की जारी करने में हुई दिक्कत

प्रश्नों के उत्तर मिलान करने में दिन भर जुटे रहे अभ्यर्थी

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 की आंसर की आखिरकार गुरुवार की सुबह जारी हो गई। दो दिन विलंब के बाद आंसर की जारी होने की सूचना मिलते ही ऑन लाइन प्रश्नों के उत्तर का मिलान करने में अभ्यर्थी जुट गए। सुबह नौ बजे आंसर की जारी होने के बाद से देर शाम तक अभ्यर्थी उत्तरों का मिलान करने में जुटे रहे।

छह सौ से ज्यादा आपत्तियां

दो दिन इंतजार के बाद गुरुवार को वेबसाइट पर आंसर की जारी होते ही आपत्तियां दर्ज कराने का सिलसिला शुरू हो गया। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि महज कुछ घंटों के अंदर ही करीब 600 से अधिक अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज करा दी है। आपत्तियां दर्ज कराने की समय सीमा शुक्रवार यानी 23 नवम्बर की शाम छह बजे तक है। इसके बाद आपत्तियों को छांटा जाएगा और आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। गौरतलब है कि 20 नवम्बर को टीईटी 2018 की आंसर की अपलोड करने की तैयारी थी, लेकिन टेक्निकल कारणों को लेकर पूर्व निर्धारित समय के अंदर आंसर की जारी नहीं हो सकी। लंबे प्रयास के बाद गुरुवार की सुबह नौ बजे के करीब आंसर की जारी की गई।