मंडे को प्रवेश भवन पर करीब 12 घंटे तक चला डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रॉसेस

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रवेश भवन पर बीए में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए मंडे को मैराथन काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। प्रवेश कार्य के दौरान पहली बार ऐसा हुआ, जब तकरीबन 400 छात्र-छात्राओं ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाया। भारी भीड़ के चलते सुबह 09:30 बजे से शुरू हुई प्रक्रिया रात्रि 09 बजे के बाद भी जारी रही। बीए प्रवेश के चेयरमैन प्रो। एचके शर्मा ने बताया कि सोमवार को ओबीसी कैटेगरी में प्रवेश के लिए 111.50 अंक या अधिक पाने वालों को बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि बीए में एक हजार के आसपास सीटें भर गई हैं। मंगलवार को भी ओबीसी कैटेगरी में 104.50 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों को कॉल किया गया है।

छात्राएं ले सकती हैं एमए का फार्म

एसएस खन्ना ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज ने एमए प्रथम में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रिंसिपल डॉ। लालिमा सिंह ने बताया कि एमए का फॉर्म कॉलेज में मिल रहा है। उधर, आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में भी बीए, बीकॉम और एमए प्रथम वर्ष का प्रवेश कार्य जारी है। केपी ट्रेनिंग कॉलेज में बीएड में प्रवेश के लिए दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 18 जुलाई को होगी। इस दिन सुबह 11 बजे प्रवेश के लिए राम कैलाश यादव, चन्द्रेश सिंह, तरुण कुमार पटेल, देवी प्रसाद गुप्ता, किरन श्रीवास्तव एवं सुमाया हशमत को बुलाया गया है।

इविवि में पीजी प्रथम वर्ष की कट ऑफ

एमएससी अप्लाइड ज्योलॉजी

20 जुलाई- 88 अंक तक जनरल

- 80 अंक तक ओबीसी एवं ऑल एससी और एसटी

एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंसेस

19 जुलाई- 126 अंक तक जनरल

- 87 अंक तक ओबीसी

- 53 अंक तक एससी एवं एसटी

एमएससी बायोकेमेस्ट्री

24 जुलाई- 122 अंक तक जनरल

- 80 अंक तक ओबीसी एवं ऑल एससी एंड एसटी

एमएड

18 जुलाई- 106 अंक तक ओबीसी

- 99 अंक तक एससी एवं ऑल एसटी

बॉटनी

19 जुलाई- 90 अंक तक पाने वाले ऑल कैटेगरी

- एग्रीकल्चर बॉटनी में 111 अंक तक पाने वाले ऑल कैटेगरी का प्रवेश होगा

वुमन स्टडीज

17 जुलाई- 68.40 अंक से 132.75 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थी

एमए-एमएससी इन मैथमेटिक्स

17 जुलाई- 64 अंक तक पाने वाले जनरल एवं ओबीसी

- 45 अंक तक पाने वाले एससी एवं ऑल एसटी

एमएससी इन टेक्सटाइल डिजाइनिंग

18 एवं 19 जुलाई- 98 से 159 अंक तक पाने वाले जनरल

- 72 से 95.50 अंक तक पाने वाले ओबीसी

- 46 से 57 अंक तक पाने वाले एससी

वेटिंग लिस्ट

20 जुलाई- 70.78 से 96 अंक तक जनरल

- 25.50 से 66.50 अंक तक ओबीसी

एमकॉम

20 जुलाई- 111 अंक तक पाने वाले जनरल एवं ऑल एसटी

एमसीए

17 जुलाई- 72.50 अंक तक ऑल कैटेगरी

एमएससी कम्प्यूटर साइंस

18 जुलाई- 84.50 अंक तक ऑल कैटेगरी

एमए इंग्लिश

20 जुलाई- 85 अंक तक पाने वाले जनरल

एमटेक अर्थ सिस्टम साइंस

19 जुलाई- 90.10 अंक तक पाने वाले जनरल

- 70.97 अंक तक पाने वाले ओबीसी

- 73.63 अंक तक पाने वाले एससी एवं एसटी

- 25.08 अंक तक पाने वाले इम्पलाई वार्ड

मैटेरियल साइंस

19 जुलाई- 112 अंक तक पाने वाले जनरल

- 24 अंक तक पाने वाले ओबीसी एवं ऑल एससी व एसटी

एमए सोश्योलॉजी

19 जुलाई- 73 अंक तक पाने वाले जनरल

- 65 अंक तक पाने वाले एससी

- 46.50 अंक तक पाने वाले एसटी

उर्दू

17 जुलाई- 60 अंक तक पाने वाले जनरल

- 54 अंक तक पाने वाले ओबीसी एवं ऑल एससी व एसटी

सीएमपी डिग्री कॉलेज

17 जुलाई

बीएससी मैथ- 84 अंक तक पाने वाले जनरल

- 79 अंक तक पाने वाले ओबीसी

- 66 अंक तक पाने वाले एससी एवं ऑल एसटी

बीएससी बायो- 50 अंक तक पाने वाले जनरल एवं ऑल एसटी

बीकॉम- 78 अंक तक पाने वाले ओबीसी

- 65 अंक तक पाने वाले एससी एवं ऑल एसटी

ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज

17 जुलाई

बीए- 110 अंक तक पाने वाले सभी वर्ग

बीकॉम- 90 अंक तक पाने वाले सभी वर्ग

बीएससी बायो- 75 अंक तक पाने वाले सभी वर्ग एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी मैथ- 90 अंक तक पाने वाले सभी वर्ग एवं सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी होम साइंस- 85 अंक तक पाने वाले सभी वर्ग तथा सभी एसटी अभ्यर्थी

बीवोक- फूड प्रोसिसिंग एवं आटोमोबाइल में प्रवेश जारी है।

बॉक्स

राज्य विवि में 17 एवं 18 जुलाई को एमकॉम की काउंसिलिंग

इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय में हिन्दी, समाजकार्य, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र तथा प्राचीन इतिहास विभाग में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। इन विषयों में जिन आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्हें समस्त प्रपत्रों के साथ 21 जुलाई को प्रवेश हेतु विवि के सीपीआई छात्रावास परिसर एमजी मार्ग सिविल लाइंस में सुबह 11 बजे से बुलाया गया है। रजिस्ट्रार डॉ। विनीता यादव ने बताया कि एमकॉम में प्रवेश हेतु जिन आवेदकों ने प्रवेश परीक्षा दी है। उन्हें काउंसिलिंग के लिए 17 एवं 18 जुलाई को सुबह 11 बजे बुलाया गया है।

-------------------------

बहुगुणा कॉलेज नैनी में 21 जुलाई तक प्रवेश

हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी में स्नातक एवं परास्नातक के प्रवेश फार्म प्राप्त एवं जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। प्रिंसिपल डॉ। हिरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी प्रवेश के लिए तत्काल सम्पर्क करें। इसके बाद प्रवेश कार्य नहीं होगा।