-इलाहाबाद यूनिवर्सिटी अध्यापक संघ की जनरल बॉडी की मीटिंग में प्रो। रामसेवक दुबे को फिर चुना गया अध्यक्ष

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी अध्यापक संघ की जनरल बॉडी की मीटिंग मंगलवार को हुई। परीक्षा नियंत्रक प्रो। एचएस उपाध्याय ने सदन के समक्ष प्रस्ताव रखा कि अध्यापक संघ की मौजूदा टीम को ही एक कार्यकाल और मिलना चाहिए। यह समय चुनाव के लिए उपयुक्त नहीं है। इस पर सदन में मौजूद प्रो। जगदंबा सिंह, डॉ। पंकज कुमार व प्रो। आरके सिंह सहित अन्य शिक्षकों ने प्रो। उपाध्याय के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से समर्थन किया। इसके बाद चीफ प्रॉक्टर प्रो। राम सेवक दुबे को फिर से अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया।

अध्यापक संघ की नई कार्यकारिणी

वरिष्ठ उपाध्यक्ष : प्रो। एआर सिद्दीकी

उपाध्यक्ष : प्रो। लालसा यादव

महासचिव : प्रो। शिवमोहन प्रसाद

संयुक्त सचिव : डॉ। आरके आनंद व डॉ। मुक्ता वर्मा

कोषाध्यक्ष : डॉ। अवध बिहारी यादव

लेखा परीक्षक : डॉ। जयशंकर सिंह

अध्यापक संघ की पहली बैठक में तय किया गया कि कार्यसमिति का पुर्नगठन भी किया जाएगा।

परिजनों को देंगे एक-एक दिन का वेतन

अध्यापक संघ की मीटिंग के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो। एआर सिद्दीकी ने प्रस्ताव रखा कि सीबीसीएस के प्रो। वीएस चंद्रशेखर पम्मी के आकस्मिक निधन के बाद उनके परिवार को ठोस आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए। यदि टीचर्स वेलफेयर फंड में पर्याप्त राशि न हो तो सभी कार्यरत शिक्षकों का एक दिन का वेतन लेकर प्रो। पम्मी के परिवार को दे दिया जाए। इस प्रस्ताव का सदन ने ध्वनिमत से समर्थन किया और वित्त अधिकारी के पास भेजा।