(1) सिम कार्ड सेलिंग और मोबाइल रिचार्ज
यह एक ऐसा बिजनेस है, जो आपको गली-गली में मिल जाएगा. इंडिया में बढ़ती संचार क्रांति को देखते हुए मोबाइल से जुड़ा काम हमेशा फायदेमंद ही रहता है. इस बिजनेस की मांग मॉर्केट में हमेशा बनी रहेगी. भविष्य को देखते हुए यह बिजनेस कभी भी फेल नहीं होने वाला है. हालांकि इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत जरूर करनी पड़ेगी. यह बिजनेस 5 हजार के अंदर ही शुरु हो सकता है. इसे आप किसी छोटी दुकान पर भी चालू कर सकते हैं. वहीं अगर जगह की प्राब्लम्स है, तो इसे घर बैठकर ही चलाया जा सकता है.

(2) ब्रेकफॉस्ट शॉप

हमारी जिंदगी में बढ़ती भागमभाग को देखते हुए ब्रेकफॉस्ट शॉप का बिजनेस काफी हॉट रह सकता है. सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाले और अकेले रहने वाले लोग हमारे लॉयल कस्टमर बन सकते हैं. ये लोग ऐसे हैं जिनके पास ब्रेकफॉस्ट बनाने का टाइम नहीं होता. अब अगर आप उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करा देंगे, तो उनकी पहली पसंद आप ही होंगे. जी हां, आप एक छोटी सी शॉप या घर पर ही ऐसी चीजें रख सकते हैं जोकि सिर्फ ब्रेकफॉस्ट के लिए यूज की जाती हैं. वहीं अगर धीरे-धीरे आपके कस्टमर बढ़ते गए तो इसे आप फुलटाइम भी कर सकते हैं. इसे भी 5-10 हजार रुपये में शुरु किया जा सकता है.

(3) मिनरल वॉटर सप्लॉयर
बड़े-बड़े ऑफिसेज में मिनरल वॉटर की मांग सबसे ज्यादा रहती है. ऐसे में आप मिनरल वॉटर सप्लॉयर का काम भी शुरु कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ शुद्ध पानी की आवश्कता होगी. इसे आप घर पर ही शुरु कर सकते हैं. गर्मियों में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती है, वहीं आप शादी, पार्टी आदि में भी सप्लॉई कर सकते हैं. छोटे शहरों के लिए यह बिजनेस सबसे बेस्ट है.

(4) कोल्ड ड्रिंक और बेकरी शॉप
मॉडर्न लाइफ के साथ यह बिजनेस बेहद मांग में है. इसमें 8 से 10 हजार रुपए की लागत आएगी. हालांकि इसके लिए आपको एक शॉप की जरूरत होगी, लेकिन अगर यह उपलब्ध नहीं है तो इसे आप किसी के साथ कॉट्रैक्ट करके भी शुरु कर सकते हैं. वहीं बेकरी प्रोडक्ट मार्केट में काफी पसंद किए जाते हैं. यह प्रोडक्ट ऐसे हैं, जिन्हें लोग बड़े चाव से खाते हैं.

(5) प्लांट नर्सरी

घर को खूबसूरत बनाने के लिए लोग प्लांट नर्सरी पर डिपेंड रहते हैं.  बड़े-बड़े घरों के लोग इसे काफी पसंद करते हैं. ऐसे में यह बिजनेस आपको फायदा पहुंचा सकता है. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे. वहीं अगर आप भी प्लॉंट के शौकीन हैं, तो इससे बेहतर ऑप्शन कोई नहीं है.

कैसे करें ये सब?
अब अगर आपने ये बिजनेस शुरु करने का मन बना लिया है, तो सबसे पहला क्वेश्चन होगा कि इन्हें कैसे शुरु किया जाए. तो आइए हम बताते हैं कुछ ट्रिक्स...

- अगर आपको शॉप नहीं मिल रही तो किसी अन्य शॉप के मालिक से बात करके अपना बैनर या बोर्ड उसकी दुकान पर लगा दें. हालांकि यहां यह ध्यान रखना चाहिए कि आप मिलती-जुलती दुकान पर यह बोर्ड न लगवाएं. इसे आप छोटी दुकानों जैसे-  हेयर कट, पॉन शॉप आदि पर लगवा सकते हैं.

- अगर आप ब्रेक फॉस्ट का बिजनेस करने का मन बना रहे हैं, तो आपको सबसे पहले हॉस्टल ब्वॉयज, ऑफिसेज आदि में पता करना चाहिए. या फिर किसी कैंटीन में जाकर भी अपनी डील कर सकते हैं.

- मोबाइल रिचार्ज के लिए आपको दुकान नहीं मिलती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि का घर बैटे ही रिचार्ज करने से शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद धीरे-धीरे इसे आगे बढ़ाएं.

- अब अगर आप वॉटर सप्लॉयर का काम करना चाहते हैं. तो इसे आप सबसे पहले छोटी-छोटी कंपनियों से शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद आप शादी के सीजन में गेस्ट हाउस मालिक और टेन्ट हाउस में जाकर अपना प्रचार कर सकते हैं. इन जगहों से आपको कस्टमर्स मिल सकते हैं. 

Hindi News from Business News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk