एडी माध्यमिक ने शिक्षकों के प्रमोशन के लिए जारी किया निर्देश

अधीनस्थ राजपत्रित वेतनक्रम में की जाएगी शिक्षकों की पदोन्नति

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के अधीनस्थ राजपत्रित पदों पर पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक मंजू शर्मा की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया। इसके साथ ही विभागीय चयन समिति की बैठक में उपयुक्त पाए गए 222 शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी गई। ये शिक्षक पदोन्नति के बाद राजकीय हाईस्कूल में प्रिंसिपल या राजकीय इंटर कालेज में वाइस प्रिंसिपल या उसके समकक्ष पदों पर नियुक्त किए जाएंगे।

मांगे गए हैं स्कूलों के विकल्प

पदोन्नति के लिए चयन समिति की ओर से घोषित अध्यापकों की सूची में शामिल टीचर्स को चार विद्यालयों के विकल्प दिए गए हैं। विभाग की ओर से जारी विकल्प सूची के अलावा कोई अन्य विकल्प मान्य नहीं होगा। सभी अध्यापकों को तैनाती के लिए दिए गए विकल्प वाले जिलों चित्रकूट, चंदौली, सोनभद्र, फतेहपुर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती एवं सिद्धार्थनगर में से ही दिए जाएंगे। एक विद्यालय के लिए अगर एक से अधिक विकल्प हासिल होते हैं तो सीनियारिटी के आधार पर पदस्थापन की कार्रवाई की जाएगी।