एजुकेशनल टूर के नाम पर 13.5 हजार और इंडस्ट्रियल टूर के नाम पर 5.5 हजार रुपये लिये थे

देहरादून : बालावाला स्थित सरदार भगवान सिंह पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ बॉयोमेडिकल एंड रिसर्च के स्टूडेंट्स ने एजुकेशनल टूर फी वापस करने समेत अन्य मांगों को लेकर इंस्टीट्यूट के गेट पर प्रदर्शन किया. नाराज स्टूडेंट्स ने इंस्टीट्यूट के बाहर मेन रोड पर जाम लगा दिया. हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टूडेंट्स को समझाकर रोड से हटाया. वहीं स्टूडेंट्स का प्रदर्शन इंस्टीट्यूट के बाहर देर शाम तक जारी रहा.

स्टूडेंट्स का आरोप है कि इंस्टीटयूट ने एजुकेशलन टूर के नाम पर हर स्टूडेंट से साढ़े 13 हजार रुपये लिए साथ ही इंडस्ट्रियल टूर के नाम पर भी साढ़े 5 हजार रुपये वसूला गया. स्टूडेंट्स ने कहा कि हर साल एजुकेशनल टूर फरवरी में होता है. इस बार टूर छह से सात दिनों के लिए राजस्थान जाना तय हुआ था. लेकिन, उन्हें भ्रमण में नहीं ले जाया गया. जब संस्थान प्रशासन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एजुकेशनल टूर इस बार हिमाचल प्रदेश ले जाया जाएगा. लेकिन इसके विपरीत छात्रों को औद्योगिक भ्रमण के नाम सेलाकुई स्थित एक इंडस्ट्री में ले जाया गया. जिसका छात्रों ने विरोध किया. इसलिए स्टूडेंट्स ने निर्णय लिया कि अब स्टूडेंट टूर पर नहीं जाएंगे. स्टूडेंट्स ने मांग की है कि उनका पैसा वापस किया जाए. प्रदर्शन करने वालों में शिवम, रिचा, आदिल, रितेश, पियूष, पूजा, आयुष, हेमंत, नरेंद्र, मोनिका अमित, रोशनी, प्रिया सहित अन्य छात्र शामिल थे.