देहरादून : बेरोजगार आयुर्वेदिक डिप्लोमा पंचकर्म सहायक संघ से जुड़े बेरोजगार युवाओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को शहर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। परेड मैदान स्थित धरना स्थल से लेकर गांधी पार्क तक निकाली गई रैली में डिप्लोमाधारी बेरोजगार शामिल हुए। आयुर्वेदिक डिप्लोमा पंचकर्म सहायकों ने सभी आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में पंचकर्म यूनिट स्थापित करने और चार-चार महिला व पुरुष पंचकर्म सहायकों की तैनाती की मांग की है।

5 बैच के प्रशिक्षित बेरोजगार

प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विमल सिंह जयाड़ा ने कहा कि जनपद स्तरीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में पंचकर्म सहायक के मात्र 78 पद स्वीकृत हैं। वहीं दो राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेजों में पंचकर्म सहायक के 12 पद सृजित हैं। जून 2010 को आयुष विभाग के ढांचे में संशोधन का पुनर्गठन किया गया था, जिसमें पंचकर्म सहायकों के पदों में वृद्धि नहीं की गई। कहा कि वर्तमान तक राज्य में पंचकर्म सहायक के पांच बैच डिप्लोमा प्राप्त कर पास आउट हो चुके हैं। लेकिन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में पद सृजित नहीं होने से डिप्लोमा लेने के बाद सभी पंचकर्म सहायक बेरोजगार हैं। उन्होंने मांग की है कि सभी आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में पंचकर्म यूनिट स्थापित कर बेरोजगार पंचकर्म सहायकों की तैनाती की जाए। जीएमवीएन व केएमवीएन में भी संविदा पर पंचकर्म सहायक नियुक्त किए जाएं। इसके अलावा राजकीय संस्थानों, वृद्धाश्रमों, बाल सुधार गृह, कारागार आदि जगह भी एक-एक पंचकर्म सहायक रखे जाएं। उन्होंने कहा कि मांगों का समाधान नहीं होने पर बेरोजगार पंचकर्म सहायक उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। रैली निकालने वालों में प्रदेश महासचिव गणेश वर्मा, मानसी तिनसोला, उदयराम, सुनैना शुक्ला आदि शामिल रहे।