PATNA(18Sept): जेएनयू, नई दिल्ली का छात्र संघ चुनाव में भारी पराजय के बाद एबीवीपी के द्वारा कथित तौर पर वामपंथी दल के प्रतिनिधियों पर हमला किया गया। मंगलवार को इसके विरोध में तमाम वामपंथी छात्र संगठन पटना की सड़कों पर प्रतिरोध करने उतरे। पटना यूनिवर्सिटी गेट से 'प्रतिरोध मार्च' भगत सिंह चौक, गांधी मैदान पर जाकर समाप्त हुआ। यहां यह एक सभा के रूप में तब्दील हो गया। इसमें आईसा, एआईएसएफ, एआईडीएसओ और दिशा सहित जनवादी संगठनों ने पार्टिसिपेट किया। सभा को संबोधित करते हुए आईसा के राज्य सचिव मोख्तार ने बताया कि नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष एन साई बालाजी और पूर्व अध्यक्ष गीता कुमार पर गुंडों के द्वारा हमला किया गया। इसका सभी वामपंथी छात्र संघ विरोध करता है।

विरोध किया तो दर्ज हुआ मामला

एआईएसएफ जिला सचिव जन्मजेय कुमार ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र-संघ चुनाव की प्रक्रिया में बाधा डालने का प्रयास एबीवीपी ने किया। लेकिन जेएनयू के छात्रों ने संयमित तरीके से मुकाबला किया। जिसमें वामपंथी प्रतिनिधियों की विजय हुई। भारी अंतर से हमला करने वालों की हार हुई। स्थानीय प्रशासन भी सहयोग नहीं कर रही थी। जब विरोध किया गया तब हमले की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज किया।