- 707 शिक्षा मित्रों के स्कूलों में समायोजन की मांग

- शिक्षा मित्रों ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

DEHRADUN: अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से शिक्षा निदेशालय में धरना दे रहे शिक्षा मित्र आज सचिवालय कूच व जेल भरो आंदोलन करेंगे। शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक के पद पर समायोजित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

प्रशिक्षण ले चुके हैं शिक्षा मित्र

शिक्षा मित्र क्रांतिकारी महासंघ के अध्यक्ष पुरण सिंह राणा ने बताया कि प्रदेशभर में 707 शिक्षा मित्रों का समायोजन होना बाकी है। विभाग लगातार उनकी अनदेखी कर रहा है। उनके अन्य साथी समायोजन के बाद शिक्षक का वेतनमान ले रहे हैं। जबकि, शिक्षा मित्रों को मात्र 15 हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षा मित्रों को एनसीटीई की अनुमति के बाद राज्य सरकार ने दो वर्षीय डीएलएड प्रशिक्षण इग्नू से कराया। शिक्षा मित्रों के पहले बैच का प्रशिक्षण समाप्त होने पर राज्य सरकार की ओर से उन्हें सहायक अध्यापक के रूप में नियुक्ति दी गई। वहीं, बाकी शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण पूरा हुए एक साल बीतने जा रहा है, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई सुध नहीं ली है। ऐसे में वे आंदोलन करने को मजबूर हैं।