- स्टूडेंट्स ने शुरू किया क्रमिक अनशन, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

DEHRADUN: श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फ्राइडे को छात्रों ने उत्तराखंड संवैधानिक अधिकार संरक्षण मंच के बैनर तले क्रमिक अनशन शुरू कर दिया। उनका कहना है कि राज्य सरकार प्रदेश के स्टूडेंट्स के हितों की अनदेखी कर रही है। उनके भविष्य पर यदि आंच आई तो वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।

स्टूडेंट्स को किया जा रहा है शिफ्ट

श्रीदेव सुमन सुभारती मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के दो बैच के 300 छात्र अध्ययनरत हैं। इनको सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार प्रदेश के सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में शिफ्ट किया जा रहा है। जिसके लिए एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विवि ने काउंसिलिंग शुरू कर दी है। इधर, छात्रों का कहना है कि सरकार ने कोर्ट में सही ढंग से मामले की पैरवी नहीं की। छात्रों को नीट की मेरिट के आधार पर शिफ्ट किया गया तो राज्य कोटा के छात्रों को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। प्रदेश के मूल निवासी छात्रों को अपने ही राज्य में अपने अधिकार से वंचित होना पड़ेगा। वह कई स्तर पर अपनी बात रख चुके हैं, पर अब तक कोई कार्रवाई इस ओर नहीं की गई। ऐसे में अब सिवाय आंदोलन के कोई विकल्प नहीं बचा है। इस दौरान संगठन के प्रदेश संयोजक दौलत कुंवर, तरुण कुमार, विनोद कुमार, दिव्या सिंह, स्वाति, आदित्य किशोर आदि उपस्थित रहे।