- शिक्षा मंत्री आवास के बाहर धरने पर डटे हैं टीचर्स

- अब सीएम से गुहार लगाने की कही बात

देहरादून,

तबादलों को निरस्त करने के विरोध में फ्राइडे को भी प्राथमिक जूनियर मंच के शिक्षकों ने मंत्री आवास पर धरना दिया। शिक्षकों ने अब मामले को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुहार लगाने की बात की है। इधर शिक्षा मंत्री से ठोस आश्वासन न मिलने तक शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन धरने पर डटे रहने की चेतावनी दी।

नहीं हुई मंत्री से वार्ता

फ्राइडे को मंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि सरकार से कई बार वार्ता करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। अब शिक्षा मंत्री से इस सम्बंध में मिलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मंत्री की ओर से कोई वार्ता नहीं की गई। कहा कि गत वर्ष विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लगने से पूर्व कांग्रेस सरकार की ओर से तकरीबन 400 शिक्षकों के स्थानांतरण किए गए। अब मामला वर्तमान सरकार के संज्ञान में आने के बाद शिक्षा मंत्री ने इन स्थानांतरण को निरस्त कर दिया, जिसे बहाल करने की मांग की जा रही है। ठोस आश्वासन मिलने के बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा। धरने में कविता चौहान, प्रेमलता भट्ट, ज्योति जोशी, आशा मोहन, सीमा चौहान, स्वाति, तरुणा चौहान, बीरेन्द्र भंडारी, सीमा चौहान, मोहन सिंह राणा, दिनेश शाह,माता प्रसाद, शशि अमोली, सरिता बहुगुणा, अनुपमा गुसाईं, लता टम्टा आदि मौजूद रहे।