कानपुर। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 41 जवानों के परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है। हर कोई इस हमले का बदला लेने की मांग कर रहा। रविवार को मुंबई में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इंप्लाॅयज (FWICE) के सदस्यों ने मार्च निकाला। इसमें भारतीय क्रिकेटर्स के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी शामिल हुए।

पुलवामा अातंकी हमले से आहत भारतीय क्रिकेटर सहवाग,रैना और हरभजन ने मुंबई में निकाला मार्च

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, हरभजन सिंह और सुरेश रैना भी इस मार्च में शामिल हुए। इनके अलावा फिल्म इंडस्ट्री से ईशा कोप्पिकर, गजेंद्र चौहान और गोविंद नामदेव भी नजर आए। वहीं म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने भी FWICE का साथ दिया।

पुलवामा अातंकी हमले से आहत भारतीय क्रिकेटर सहवाग,रैना और हरभजन ने मुंबई में निकाला मार्च

फिल्म सिटी गेट पर आयोजित इस मार्च में सभी हस्तियों ने हमले में शहीद हुए 41 जवानों को श्रद्घांजलि दी।

पुलवामा अातंकी हमले से आहत भारतीय क्रिकेटर सहवाग,रैना और हरभजन ने मुंबई में निकाला मार्च

भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने इस हमले के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर इसकी अलोचना की थी। वीरू ने ट्वीट कर कहा था, 'जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले से काफी दुख पहुंचा। हमारे बहादुर जवान शहीद हो गए। इस दर्द को शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। मैं घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' यही नहीं सहवाग ने हैशटैग के साथ यह भी लिखा था कि, 'सुधर जाओ वरना सुधार देंगे।'

पुलवामा अातंकी हमले से आहत भारतीय क्रिकेटर सहवाग,रैना और हरभजन ने मुंबई में निकाला मार्च

सहवाग के अलावा भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी टि्वटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। रैना ने लिखा था, 'कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने की खबर से काफी दुखी हूं। शहीदों के परिवारों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है।'

ये भारतीय क्रिकेटर पहनते हैं सेना की वर्दी, मैदान पर पाकिस्तानियों को चटा चुके हैं धूल

Cricket News inextlive from Cricket News Desk