कानपुर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद (आतंकी संगठन) के आतंकियों ने कार बम से सीआरपीएफ के एक काफिले में शामिल बस को उड़ा दिया। इस हमले  में सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हो गए। उनमें मध्य प्रदेश के अश्विनी कुमार काछी और झारखंड के कुछ लोग भी शामिल हैं। मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने इस आतंकी हमले में शहीद हुए काछी के परिवारवालों को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'पुलवामा आतंकी हमले में शहीद मप्र के जबलपुर के सपूत अश्विनी कुमार काछी की शहादत को नमन करता हूं। मप्र सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपये, एक आवास एवं परिवार के 1 सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी। दुख की इस घड़ी में हम शहीद परिवार के साथ हैं।'

झारखंड सरकार का ऐलान
मुख्यमंत्री रघुबर दास ने इस आतंकी हमले में शहीद हुए झरखंड के वीर जवान विजय सोरेंग के परिवारवालों को सांत्वना के साथ साथ 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके  साथ सीएम ने सीआरपीएफ जवान के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया है। हमले की निंदा करते हुए दास ने कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा। बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस आतंकी हमले में शहीद हुए यूपी के लोगों के लिए अहम घोषणाएं की हैं। सीएम योगी ने शहीद जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा सभी शहीद जवानों के घरवालों को एक-एक सरकारी नौकरी दी जाएगी।

 

Pulwama Terror Atack : मोदी से लेकर राहुल गांधी तक, गुस्से में देश

National News inextlive from India News Desk