क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: ट्रेन में हर दिन हजारों लोग सफर करते हैं. लेकिन जब अपर क्लास की बात आती है तो पैसेंजर्स उसमें ही सफर करना बेहतर समझते हैं चूंकि वहां की सिक्योरिटी भी टाइट होती है. इसके बावजूद शनिवार को मौर्या एक्सप्रेस की सेकेंड एसी में सफर कर रहे पैसेंजर का पर्स उड़ा लिया. इसके बाद पैसेंजर ने रांची स्टेशन पर एफआईआर दर्ज कराया है. बताया कि एसी-2 जैसी सुरक्षित बोगी में भी बाहरी वेंडर्स का आना-जाना लगा रहा. इस बीच बरौनी में जब रेलवे के अधिकारी ट्रेन में चढ़े तो वेंडर्स की एंट्री बंद कर दी गई. साथ ही उन्होंने जांच की जरूरत बताई है.

क्या है मामला

विक्टिम राखी सिंह के मुताबिक, वह पति के साथ दरौंधा जंक्शन से रांची के लिए मौर्या एक्सप्रेस में चढ़ीं. एसी-2 में आरएसी के तहत बर्थ 35 अलॉट किया था. इस दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति भी उनकी बर्थ पर बैठ गया. ऐसे में अपना कैरी बैग और पर्स खाली पड़ी बर्थ 36 पर रख दिया. तभी दिघवारा स्टेशन पर कुछ परिजन मिलने आए. उनसे मिलकर लौटी और जब बैग ढूंढा तो नहीं मिला. इसकी जानकारी राउंड पर पुलिस के जवानों व उनके हेड कांस्टेबल को भी दी. उन्होंने हाजीपुर में एफआईआर कराने को कहा लेकिन समय की कमी के कारण हमने रांची में एफआईआर कराने की बात कहीं. एफआईआर रांची पहुंचने पर ही दर्ज की गई. कांस्टेबल अवधेश कुमार के अलावा रांची रेलवे थाना में सुनिल कुमार राजन व उनके थानाकर्मियों ने भी टॉर्चर करने का प्रयास किया.