सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में चीन की शिजियान वांग को सीधे सेटों में हराया. इस चैंपियनशिप में एकल वर्ग में पदक जीतने वाली वे पहली भारतीय महिला होंगी.

इससे पहले एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल हार गई.

साइना हारीं

नेहवाल को दक्षिण कोरिया की येओन जू बाए ने सीधे सेटों में 21-23 और 9-21 से हराया. साइना नेहवाल का तिहाने इंडोर स्टेडियम में ये मुकाबला करीब 40 मिनट तक चला.

इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में साइना की यह लगातार चौथी हार है.लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना ने खेल की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की. पहले सेट में वह एक समय 11-7 से आगे थीं, लेकिन वह इस शुरुआती बढ़त को कायम रखने में सफल नहीं हो सकीं.

साइना के साथ ही वाले कोर्ट पर खेल रहे कश्यप ने भी शानदार शुरुआत की, लेकिन वह भी दुनिया के तीसरी वरियता प्राप्त खिलाड़ी पेंग्यू से पार नहीं पा सके.

पहले सेट में जीत हासिल करने के बाद वह बाद के दो सेट हार गए.

एक घंटे और 15 मिनट तक चले इस मुकाबले में चीनी खिलाड़ी ने उन्हें 21-16, 20-22 और 15-21 से हराया.