आईसीसी की रैंकिंग में शीर्ष पर दो भारतीय गेंदबाज
भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी ने नये साल में जारी आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजी सूची में शीर्ष दो स्थानों पर अपना कब्जा बरकरार रखा है। अश्विन आलराउंडरों की सूची में भी शीर्ष पर चल रहे हैं। आईसीसी की नई रैंकिंग में शीर्ष 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जिसमें जडेजा तीसरे स्थान पर डटे हुए हैं। ऐसा दूसरी बार हुआ है जब शीर्ष दो स्थानों पर भारतीय गेंदबाज काबिज हैं। टीम इंडिया ने साल का अंत नंबर एक टीम के रूप में किया।
आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में आर अश्विन और जड़ेजा शीर्ष पर
43 सालों बाद हुआ ऐसा कारनामा
1974 में बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी और लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर पहले दो स्थान पर काबिज थे। टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल का अंत आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के बाद दूसरे स्थान के साथ किया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अजहर अली मेलबर्न में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टैस्ट में नाबाद 205 और 43 रन की पारी के बाद 10 स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। इस बीच टीम इंडिया 120 अंक के साथ टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk