patna@inext.co.in

PATNA (7 May): आर. ब्लॉक से दीघा के बीच बन रही छह लेन सड़क के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है. दिन-रात चल रहे कार्य को देखते हुए दीघा से आर. ब्लॉक खंड तक लाइटें लगाई जा रही हैं. अब तक 60 से अधिक लाइटें लग चुकी हैं. शेष को लगाया जा रहा है. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएसआरडीसी) की निगरानी में सड़क निर्माण कार्य हो रहा है. बीएसआरडीसी के डीजीएम के अनुसार एजेंसी की ओर से कराए जा रहे कार्यो की लगातार निगरानी की जा रही है. आर. ब्लॉक-दीघा रेलखंड पर ऊपरी पुल सहित छह लेन की सड़क का निर्माण दो चरणों में किया जाना है. पहले चरण में आर ब्लॉक से दीघा 6.3 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण किया जायेगा. दूसरे चरण में दीघा से जेपी सेतु तथा दीघा से दीदारगंज गंगा पथ में मिलान किया जाएगा. इससे राजधानीवासियों को जाम से काफी राहत मिलेगी.

कचरा हटाकर डाली जा रही गंगा की बालू

निर्माण के क्रम में ट्रैक के दोनों किनारे नाले से कचरा व मिट्टी निकालने के बाद उसमें गंगा बालू डाली जा रही है. कई जगहों से ट्रैक के दोनों तरफ के कचरे को हटाकर सड़क बनाने का काम तेजी से चल रहा है.