RANCHI : मेयर आशा लकड़ा ने रमजान के दौरान हर हाल में वाटर सप्लाई दुरुस्त रखने को कहा है, ताकि लोगों को पानी की किल्लत नहीं झेलनी पड़ी। मंगलवार को वाटर सप्लाई और सिटी में मिसिंग लिंक से जुड़ी समस्याओं को लेकर बैठक में मेयर ने अधिकारियों से सप्लाई को लेकर जानकारी मांगी। साथ ही पूछा कि पाइपलाइन की रिपेयरिंग क्यों नहीं कराई जा रही है। इस पर अधिकारियों ने जवाब दिया कि रिपेयरिंग के लिए हमारे पास फंड की कमी है। वहीं इसके लिए बजट भी नहीं आया है। मौके पर डीएमसी संजय कुमार, विजय भगत, अशोक कुमार, डॉ। किरण कुमारी, सिटी मैनेजर मृत्युंजय पांडेय समेत वाटर बोर्ड के अधिकारी मौजूद थे।

मिसिंग पाइलाइन की दें जानकारी

मेयर ने अधिकारियों से पूछा कि मिसिंग पाइपलाइन को लेकर क्या तैयारी है। एनजेएसआई के प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर व असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि शहर में 334 किमी नई पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव है। वही फेज 2 में पहली लाइन बोड़ेया मोड़ से करमटोली रिंग रोड होते हुए पाइपलाइन बिछाई जाएगी। रिंग रोड में भी पाइपलाइन बिछाने के लिए एनओसी मिल चुका हैं, लेकिन कुछ वजह से काम में रूकावट आ गई है। दूसरी लाइन नयासराय से हटिया डैम तक पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है।