-दिल्ली से जवाब तलब करने पर शिकायत के 10 दिन बाद हरकत में आई कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी

KANPUR: मेडिकल कॉलेज के जेआर -1 ने रैगिंग व ज्यादा काम कराने की शिकायत एंटी रैगिंग हेल्प लाइन में की। 10 दिन बाद जब दिल्ली से एंटी रैगिंग सेल ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से इस बाबत जवाब तलब किया तो कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी को होश आया। जुट गई शिकायत करने वाले के बारे में पता लगाने। ईद की छुट्टी होने की वजह से सैटरडे को इस शिकायत के बाबत तो कोई कार्रवाई नहीं हुई,वहीं अब मंडे को इस मामले में कार्रवाई करने की तैयारी है। इससे पहले भी कॉलेज के स्पोटर्स फेस्ट में स्टूडेंट के कपड़े उतरवा कर टहलाने के मामले को कालेज प्रशासन ने दबाने की कोशिश की थी,लेकिन स्टूडेंट के एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत के बाद कॉलेज प्रशासन को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा था। इस मामले में भी अभी एंटी रैगिंग कमेटी की पहली कोशिश तो यही पता लगाने की है कि किसने शिकायत की। कुछ दिन पहले गाइनी विभाग की जेआर-1 के वाशरूम में लहूलुहान हालत में मिलने के बाद से भी रैगिंग को लेकर अटकले लगाई जा रही थी।