Rahul Dravid

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर की 32वीं सेंचुरी जमाई, जिसमें उन्होंने 10 चौकों के अलावा 1 छक्कार भी लगाया। दिलचस्प बात यह है कि इस छक्के, को जमाने के लिए द्रविड़ को पूरे डेढ़ साल तक  इंतजार करना पड़ा। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 2 दिसंबर, 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में हॉफसेंचुरी के दौरान अपना आखिरी छक्का जमाया था। इसके बाद दूसरा ऐसा गगनचुंबी शॉट खेलने के लिए द्रविड़ ने 2,192 गेंदों का सामना किया। टीम इंडिया के मि। डिपेंडेबल कहे जाने वाले बैट्समैन राहुल द्रविड़ को कभी  अटैकिंग बैट्समैन के तौर पर पहचान नहीं मिली। इसलिए पिछले 15 सालों में 151 टेस्ट मैच खेलने के बावजूद द्रविड़ ने कुल 19 छक्केछ ही जमाए हैं, 1533 चौके उनके नाम हैं।

स्टीव वॉ की बराबरी

द्रविड़ ने करियर की 32वीं टेस्ट सेंचुरी जमा कर आस्ट्रेलिया के फॉर्मर कैप्टन स्टीव वॉ की सेंचुरीज की बराबरी की। द्रविड़ ने तीसरे दिन लंच के बाद रामपाल की गेंद पर एक रन लेकर अपनी सेंचुरी पूरी की। यह उनकी टेस्ट करियर में 32वीं और वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथी सेंचुरी है। अपना 151वां टेस्ट मैच खेल रहे द्रविड़ की विदेशी जमीं पर यह 18वीं सेंचुरी है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक  सेंचुरी लगाने के मामले में द्रविड़ अब स्टीव वॉ के साथ ज्वॉइंटली छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे अधिक  सेंचुरीज सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कॉलिस (40), रिकी पोंटिंग (39), सुनील गावस्कर (34) और ब्रायन लारा (34) के नाम पर दर्ज हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk