छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : अब मिलावट का कारोबार करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। इसके लिए एसडीओ चंदन कुमार ने चार टीमें गठित की हैं, शहरभर में छापेमारी कर नकली कारोबार करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई करेंगे। शुक्रवार को कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकट्टा के नेतृत्व में साकची में दिनभर छापेमारी की गई।

नमूने किए गए जब्त

सबसे पहले भोला महराज में टीम पहुंची। वहां पर किचन में साफ-सफाई की कमी देखी गई। इसके बाद लड्डू, काजू पिस्ता रोल व बर्फी के नमूना जब्त किया गया। वहीं बंगाल क्लब स्थित मिष्टी से बटर लिया गया। नदिया मिष्ठान भंडार से पनीर, खोवा, गिरीश चनाचूर से पनीर, पिस्ता काजू बर्फी, साकची मिष्ठान भंडार से दही व पनीर का नमूना जब्त किया गया।

लैब भेजे गए सैंपल्स

सभी नमूना जांच के लिए रांची लैब भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकट्टा ने कहा कि पर्व-त्यौहार को देखते हुए अभियान की शुरुआत की गई है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। शनिवार को भी मिठाई दुकानों में छापेमारी की जाएगी। टीम में फूड इंस्पेक्टर गुलाब लाकड़ा, सहयोगी राजू राजेश कुमार प्रसाद शामिल थे।

इन स्वीट्स शॉप में छापा

भोला महराज

बंगाल क्लब स्थित मिष्टी

नदिया मिष्ठान भंडार

गिरीश चनाचूर

साकची मिष्ठान भंडार