- 20 किलो लिक्विड ग्लूकोज के साथ ही बताशा और खुरमा भी बरामद

- खोवामंडी में टीम की छापेमारी से मचा रहा हड़कंप

GORAKHPUR: होली करीब आने के साथ ही खाद्य विभाग की टीम एक्टिव हो गई है। होली में मिलावट खोरों की पहली कोशिश नाकाम हो गई है। टीम ने सबसे पहले रेलवे बस स्टेशन से 90 किलो लावारिस खोवा, बताशा, खुरमा के साथ ही 20 किलो लिक्विड ग्लूकोज भी बरामद किया। बुधवार को टीम की छापेमारी का दौर कई इलाकों में चला। इसके बाद टीम खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय और सिटी मजिस्ट्रेट जीपी श्रीवास्तव की अगुवाई में खोवा मंडी पहुंची, जहां उन्होंने कई दुकानों से अलग-अलग 19 से ज्यादा नमूने लिए।

सिटी मजिस्ट्रेट के साथ की छापेमारी

खाद्य सुरक्षा टीम को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि बड़ी तादाद में मिलावटी खोवा मार्केट में लाने की कोशिश की जा रही है। इस टीम फौरन एक्टिव हो गई और सुबह से ही रेलवे बस स्टैंड पर निगरानी शुरू कर दी। इस दौरान एक बस में लादकर 90 किलो खोवा लाया जा रहा था, जिसे टीम ने जब्त कर लिया। इसके साथ ही कई और सामान बरामद किए गए। दोपहर करीब एक बजे टीम फिर छापेमारी पर निकली और खोवा मंडी में कई दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने कई दुकानों से नमूने लिए। देर रात तक कार्रवाई का सिलसिला जारी रहा।