patna@inext.co.in

PATNA (18 March): पटनाइट्स के लिए खुशखबरी है. अब रेलवे के अस्पताल में भी आम प?िलक का इलाज होगा. करबिगहिया स्थित रेलवे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का कैंप अस्पताल दानापुर में खुलेगा. इससे सिर्फ रेलवे के स्टाफ को ही फायदा नहीं होगा बल्कि आम लोग भी इसमें इलाज करेंगे. रेलवे कर्मचारियों का इलाज फ्री तो आम प?िलक का कम फीस देकर अपना इलाज करा सकेंगे.

112 बेड का होगा अस्पताल

दानापुर रेलवे अस्पताल 202 बेड का है. इसमें से 112 बेड कैंप अस्पताल के लिए खाली कराया गया है. कैंप अस्पताल में नेफ्रोलॉजी के साथ- साथ सीटी स्कैन एमआरआई, डायलिसिस सहित इलाज की कई सुविधाएं उपल?ध होगी. दानापुर रेल मंडल अस्पताल के वर्तमान इंडोर स्थित पुरुष और शिशु वार्ड में खोला जाएगा.

स्थानीय लोगों को फायदा

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस अस्पताल के खुलने से स्थानीय लोगों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. कम फीस में इलाज की आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा. वहीं, रेलवे के कर्मचारियों का इलाज मुफ्त में होगा.