- रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण सप्ताह में देंगे इनाम

- प्रथम विजेता को मिलेगा 10 हजार का पुरस्कार

GORAKHPUR: रेलवे बोर्ड के राजभाषा विभाग की ओर से रेलवे कर्मचारियों और पब्लिक के रेल यात्रा संबंधी अनुभवों को प्राप्त करने, उन अनुभवों के आधार पर रेलवे की सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के उद्देश्य से रेल यात्रा वृतांत पुरस्कार योजना 2018 का आयोजन किया जाएगा। ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली प्रतियोगिता में आमजन भी शमिल हो सकेंगे।

विजयी प्रतिभागियों को करेंगे पुरस्कृत

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी को पुरस्कार रेलवे के वार्षिक रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण के दौरान दिए जाएंगे। यात्रा वृतांत को कम से कम तीन हजार शब्दों में डबल स्पेस में टाइप करके भेजना होगा। पेज पर चारों ओर से कम से कम एक इंच का स्पेस छोड़ना होगा। तथा पन्नों को क्रमानुसार अंकित करना होगा। प्रतियोगिता के प्रतिभागी की वृतांत के ऊपर एक पृष्ठ पर शीर्षक, रेल यात्रा वृतांत, उप शीर्षक, लेखक, शीर्षक, नाम, पदनाम, उम्र, कार्यालय और निवास का पता, मातृभाषा, रेलवे का फोन नंबर, मोबाइल नंबर और ई मेल भी दर्ज किया जाएगा। 31 अगस्त तक यात्रा वृतांत निदेशक राजभाषा, कमरा नंबर 544, रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड रेल भवन, रायसीना रोड, नई दिल्ली-110001 को दो प्रतियोग में भेजना होगा।

इतना मिलेगा इनाम

फ‌र्स्ट प्राइज 10 हजार रुपए

सेकेंड प्राइज आठ हजार रुपए

थर्ड प्राइज छह हजार रुपए

पांचवां पुरस्कार चार हजार रुपए