- गर्मी की छुट्टियों में मंडुवाडीह से मुंबई तक चलेंगी 24 वीकली स्पेशल ट्रेनें

- 18 अप्रैल से तीन जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी

 

varanasi@inext.co.in

VARANASI : गर्मी के दिनों में रेल यात्रियों को टूर पर जाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए रेलवे ने मुंबई के लिए 24 वीकली स्पेशल ट्रेनों के चलाने का निर्णय लिया है. ये स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज, जबलपुर, इटारसी से होकर मुम्बई तक चलाई जाएंगी. इसका किराया अन्य ट्रेनों से ज्यादा लिया जाएगा.

मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनें फुल

वाराणसी से मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हो चुकी है और वेटिंग भी लम्बा है. मुंबई जाने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग की ओर से मंडुवाडीह से मुंबई के बीच 24 साप्ताहिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह ट्रेन मंडुवाडीह स्टेशन से 18 अप्रैल से तीन जुलाई के बीच प्रत्येक गुरुवार को सुबह 06.30 बजे प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन 07.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी. 13 थर्ड एसी कोचों वाले डिब्बों की यह समर स्पेशल ट्रेन ज्ञानपुर, इलाहाबाद, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, इगतपुरी, कल्याण से होकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इसी तरह मुंबई से आधी रात 12.45 बजे वापसी समर स्पेशल कल्याण, इगतपुरी, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहबाद और ज्ञानपुर स्टेशन से होकर अगले दिन सुबह 4.45 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी. इसी तरह मंडुआडीह से पुणे के बीच 24 विशेष ट्रेनें चलाई जानी हैं.