2013 कुंभ में हादसे का दिन था अमावस्या का मेला

स्नान के बाद लौटने वाली भीड़ को कंट्रोल करना होगी चुनौती

रेलवे ने की पूरी तैयारी, सिविल लाइंस साइड से इंट्री बंद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: 2013 कुंभ मेला के दौरान अमावस्या का ही पर्व था, जब इलाहाबाद जंक्शन पर भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी। इससे सबक लेते हुए इस बार रेलवे और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने जबर्दस्त तैयारी की है। इसकी अग्नि परीक्षा सोमवार को होनी है। क्योंकि दो दिन के अंदर भारी भीड़ ट्रेनों से प्रयागराज और कुंभ नगर में पहुंच चुकी है। सोमवार को मौनी अमावस्या की डुबकी लगाने के बाद जब दो दिन की भीड़ लौटने के लिए निकलेगी तो भीड़ को कंट्रोल करना चुनौती होगी।

एंग्लो बंगाली और खुशरूबाग में रोकेंगे

इलाहाबाद जंक्शन पर भारी भीड़ न पहुंचने पाए इसे ध्यान में रखते हुए सिविल लाइंस साइड से पैसेंजर की इंट्री बंद कर दी गई है। केवल सिटी साइड से ही पैसेंजर की इंट्री के साथ चार इंक्लोजर भी बनाए गए हैं। वहां जनरल टिकट वाले पैसेंजर टिकाए जाएंगे। भीड़ बढ़ी तो पैसेंजर एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज और खुशरूबाग में रोके जाएंगे।

आज नहीं चलेगी मालगाड़ी

सोमवार को दोपहर बाद जैसे-जैसे जंक्शन पर और इंक्लोजर में भीड़ बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसकी तैयारी रेलवे ने कर रखी है। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया है। रविवार की रात के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट पर मालगाडि़यों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया, जो मंगलवार की सुबह तक लागू रहेगा। अगर भीड़ बनी रही तो मंगलवार को भी मालगाड़ी नहीं चलेगी।

की गई है ये व्यवस्था-

- 2500 आरपीएफ जवान लगाए गए हैं सुरक्षा में

- 3000 जीआरपी जवानों की तैनाती की गई है

- 10,000 रेल कर्मचारी लगाए गए हैं व्यवस्था में

- 14 मेला स्पेशल ट्रेन कानपुर, मुगलसराय और मानिकपुर-सतना झांसी से स्टेशनों से आई इलाहाबाद जंक्शन

- 1800 से 2,000 पैसेंजर पहुंचे एक ट्रेन से इलाहाबाद

- 10 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर दिया गया अतिरिक्त ठहराव

- 4 इंक्लोजर में ठहराए जाएंगे कानपुर, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मानिकपुर झांसी और वाराणसी की तरफ जाने वाले पैसेंजर

- 153 कुंभ स्पेशल ट्रेन चलेगी सोमवार और मंगलवार को

- 78 स्पेशल ट्रेन चलेगी सोमवार को

- 65 स्पेशल ट्रेन मंगलवार को चलाई जाएगी

मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर आने वाली भीड़ के लिए रेलवे पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की है। ट्रैफिक प्लान भी पूरी तरह से तैयार है। भीड़ बढ़ने पर अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी।

सुनील कुमार गुप्ता

पीआरओ, इलाहाबाद मंडल