सिग्नल हुआ फेल, ट्रेनें हुई लेट, परेशान हुए यात्री

ALLAHABAD: मानसून की पहली बारिश रेलवे के लिए आफत लेकर आई। झमाझम बारिश से इलाहाबाद जंक्शन का सिग्नल फेल हो गया और ट्रेनें घंटों लेट हो गई। प्रयाग और रामबाग से आने व जाने वाली ट्रेनें ठप रहीं। साढ़े आठ बजे सिग्नल ठीक होने पर ट्रेनें चलाई जा सकीं।

चार प्लेटफार्म डिस्टर्ब

बुधवार की भोर में तेज आंधी के साथ बारिश शुरू होते ही जंक्शन के प्लेटफार्म छह से 10 तक का सिग्नल फेल हो गया। जानकारी होते ही रेलवे के अधिकारी जंक्शन पहुंच गए। सिग्नल खराब होने के कारण गंगा गोमती एक घंटा, त्रिवेणी एक्सप्रेस छह घंटा, गंगा कावेरी पांच घंटा, नौचंदी एक्सप्रेस दो घंटे लेट हुई। दानापुर एक्सप्रेस, जयनगर दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, फैजाबाद मुंबई एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस घंटों लेट रही। दूसरी ओर सुबह ही स्टेशन की बिजली सप्लाई कट गई। दिनभर स्टेशन पर बिजली नहीं रही।

नान इंटरलाकिंग से 15 ट्रेनें डायवर्ट

वाराणसी रूट के स्टेशन भदोही, मोढ़ और सुरियावां स्टेशन पर इंटरलाकिंग का काम शुरू हो गया है, जो 29 जून तक चलेगा। इस दौरान कई गाडि़यों को डायवर्ट किया जाएगा।

डायवर्ट होने वाली गाडि़यों में 11107 ग्वालियर और 21107 खजुराहों से वाराणसी से जाने वाली 26 और 28 जून को जंघई जाफराबाद से होते हुए जाएगी। इसके अलावा लोकमान्य तिलक-गोरखपुर, दुर्ग छपरा एक्सप्रेस 26 से 28 जून तक रामबाग होकर जाएगी।