JAMSHEDPUR: पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिलने के कारण शहर और आसपास के क्षेत्र में मानसून की अपेक्षाकृत बरसात नहीं हो रही है। बारिश नहीं होने से किसान चिंतित हैं और आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दिनभर रुक-रुककर हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इस दौरान शहर में कुल 27 मिमी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक लो-प्रेशर क्षेत्र बना है, लेकिन शहर और उसके आसपास में इसका आंशिक असर है। जिसके कारण हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। उन्होंने बताया कि चार दिन बाद बरसात की गतिविधियों में कुछ तेजी आने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 19 जुलाई तक बंगाल की खाड़ी में एक और लोप्रेशर का क्षेत्र बनने जा रहा है। उसके तैयार होने से प्रदेश में अच्छी बरसात की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में मानसून को पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल पाने के कारण अपेक्षाकृत बरसात नहीं हो रही है। जिसके चलते आसमान साफ होते ही धूप निकलने से उमस हावी होने लगती है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.9 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

चिंतित हैं किसान

वहीं पर्याप्त बारिश ना होने से क्षेत्र के किसान चिंतित है। खेतों में पर्याप्त पानी नहीं रहने के कारण किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। किसान नरसिंह सरदार की माने तो सरकार की तरफ से किसानों के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन उन्हें इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। चाहे वह फसल बीमा हो या हर खेत को पानी पहुंचाने की योजना। मजबूरन किसान आसमान में बारिश के लिए टकटकी लगाए बैठे हैं।