- मैक्सिमम और मिनिमम पारा बढ़ने के आसार

- आने वाले दिनों में साफ रहेगा मौसम

GORAKHPUR: मौसम की उठा-पटक थमने का नाम नहीं ले रही है. कभी धूप, कभी बारिश और कभी बदली से लगातार लोग जूझ रहे हैं, लेकिन मौसम का मिजाज स्थिर नहीं हो पा रहा है. गर्मी और तेज धूप से परेशान करने के बाद एक बार फिर मौसम सताने के मूड में नजर आ रहा है. सोमवार और मंगलवार को मौसम विभाग ने गोरखपुर के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान टेंप्रेचर में कुछ गिरावट होगी. मगर इसके बाद फिर पारा चढ़ेगा और मैक्सिमम के साथ ही मिनिमम टेंप्रेचर में भी उछाल आएगा. रविवार को मक्सिमम टेंप्रेचर 33.3 डिग्री सेल्सियस जबकि मिनिमम 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

हवाओं ने कम की धूप की शिद्दत

मौसम की बद मिजाजी का सिलसिला रविवार सुबह से ही शुरू हो गया था. इस दौरान तेज चमकीली धूप खिली, जिससे मौसम का मिजाज काफी गर्म हो गया, लेकिन दोपहर होते-होते तेज हवाएं चलने लगी. इसकी वजह से तेज धूप के बाद भी लोगों को ज्यादा गर्मी का अहसास नहीं हुआ. देर शाम तक मौसम के यह तेवर जारी रहे. शाम होने के बाद हवाओं के चलने का सिलसिला जारी रहा, जिससे मौसम कुछ ठंडा हुआ और राम में लोगों को कुछ सिहरन का भी अहसास हुआ. आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज यूं ही उठा-पटक भरा रहेगा.