बरसात के कारण जगह जगह जलभराव, होलिका दहन का व्यवस्था हुई खराब

गंदगी मुक्त सड़क और चौराहे रखने के दावे हुए फेल

Meerut. होली पर साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निगम के दावों पर एक बार फिर बुधवार शाम आई बारिश ने पानी फेर दिया. बारिश भले ही आधा घंटे से कम समय के लिए रही लेकिन इस बारिश के कारण पार्को और सड़कों पर गंदगी व कीचड़ के कारण होलिका दहन में खलल पड़ गया. निगम ने शहर के सभी चौराहों को साफ कर रंगोली से सजाया था लेकिन बारिश से सभी चौराहे बदरंग हो गए.

सड़क किनारे कूड़ा बना कीचड़

होली पर शहर के कई इलाकों में साफ सफाई ना होने के कारण बारिश के बाद कूड़ा का ढेर कीचड़ में तब्दील हो गया ऐसे में होली के दिन त्यौहार में यह गंदगी और कीचड़ खलल डाल सकती है. वहीं शहर के नाले और नालियों में भी साफ सफाई ना हो पाने के कारण सड़कों पर गंदे पानी से लोगो को रुबरु होना पड़ा.

होली पर सफाई का दावा हवाहवाई

निगम ने दावा किया है कि होली के दिन भी निगम की टीम व सफाई कर्मचारी मोहल्लों व मुख्य मार्गो में अलर्ट रहेंगे गंदगी को साफ किया जाएगा लेकिन होली से एक दिन पहले निगम की डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन व्यवस्था अधिकतर वार्डो मे बंद रही ऐसे में होली के दिन निगम के दावे हवाई साबित होंगे.

सभी वार्डो में सफाई कर्मचारी सुबह और शाम दो शिफ्ट पर डयूटी में रहेंगे. होली पर भी सफाई जारी रहेगी.

गजेंद्र सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी