श्रीनगर (पीटीआई)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को 'ऑपरेशन विजय' की 20वीं वर्षगांठ के अवसर जम्मू-कश्मीर के द्रास सेक्टर में 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि 'ऑपरेशन विजय' कारगिल से पाकिस्तानी घुसपैठियों को भगाने के लिए चलाया गया था, इसमें कई सैनिक शहीद हो गए थे। इस मौके पर राजनाथ सिंह देश को सीमा सड़क संगठन के द्वारा कठुआ के उझ और सांबा जिले के बसंतार में बनाए गए दो पुल समर्पित करेंगे। श्रीनगर आधारित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, 'रक्षा मंत्री ने कारगिल वार मेमोरियल में 'ऑपरेशन विजय' के वीर शहीदों की याद में पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी यात्रा शुरू की, इसके बाद नायकों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा।'

बीजेपी नेताओं ने मदन लाल सैनी की मौत पर जताया शोक, पीएम ने कहा बीजेपी परिवार के लिए बड़ा नुकसान

राजनाथ सिंह ने सैनिकों से की बातचीत

कर्नल ने बताया कि सिंह ने बाद में 'वीर भूमि' और 'हट ऑफ रिमेंबरेंस' का भी दौरा किया, जो द्रास के वॉर मेमोरियल परिसर में ही स्थित हैं। इस दौरान सिंह को 'ऑपरेशन विजय' से जुड़ी हर एक बात विस्तार से बताई गई। सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ उत्तरी कमान लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भी मौजूद रहे। कालिया ने बताया कि रक्षा मंत्री ने इस यात्रा के दौरान वर्तमान में सेक्टर में तैनात सैनिकों के साथ बातचीत की और मजबूती से सीमाओं की रक्षा करने को लेकर उनके साहस की सराहना भी की।

National News inextlive from India News Desk