- आरपीआई के अध्यक्ष रामदास अठावले ने किया प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन

>DEHRADUN: इस वर्ष गरीबों के उत्थान पर 56 हजार, 619 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें पेंशन, आर्थिक मदद से लेकर स्वरोजगार की योजनाएं शामिल हैं। यह कहना है रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले का। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से भी इन योजनाओं को लेकर प्रस्ताव मांगे गए हैं। इसका लाभ आखिरी ग्रामीण तक को ि1मलेगा।

दलितों पर हो रहे अत्याचार हों बंद

केंद्रीय मंत्री ने ट्यूजडे को दून के अजबपुर कलां में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन किया। आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव आंबेडकर ने संविधान की जो परिकल्पना की, उसका अनुपालन जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश में दलित, मुस्लिम और दूसरे समुदाय के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं, वह बंद होने चाहिए। इसके लिए रिपब्लिकन पार्टी भी प्रयासरत है। पाकिस्तान के खिलाफ देश के हर वर्ग, समुदाय और जाति के लोगों को एकजुट होना होगा। केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनके कार्यकाल में गरीबों के लिए संचालित योजनाओं को मील का पत्थर बताया। इस दौरान रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रभारी रानी देवी, प्रदेश अध्यक्ष प्रेमराम आर्य आदि मौजूद रहे।