उनकी फिल्म नॉट अ लव स्टोरी रिलीज नहीं हो पाई और राम गोपाल वर्मा ने दूसरी फिल्म डिपार्टमेंट पर काम करना शुरू कर दिया. डिपार्टमेंट एक कॉप स्टोरी

है जिसमें संजय दत्त, राना दग्गूबाती, नसीरुद्दीन शाह और रवीना टंडन हैं.

वह इतने भीड़-भाड़ वाले इलाके भिंडी बाजार में रमजान के महीने में कैसे शूट कर पा रहे हैं? वह बताते हैं, ‘मेरे सत्या कॉन्टैक्ट्स काम आ रहे हैं. मेरी

पहचान कुछ बढिय़ा लोगों से हो गई थी, और वही लोग मेरी शूटिंग में मदद कर रहे हैं.’

थोड़े और कम्फर्टेबल होने के बाद रामू मारिया सुसैराज केस पर बात करना शुरू करते हैैं, ‘हर किसी की तरह जब मैंने ये केस न्यूजपेपर में पढ़ा तो मैं

हैरान रह गया. दो ऑर्डनरी लोग, बिल्कुल मेरे और आपकी तरह, किसी इंसान को मारकर, डेड बॉडी के सामने फिजिकल रिलेशन बनाते हैं, बॉडी के टुकड़े-टुकड़े

करके शापिंग बैग में भरकर फेंक सकते हैं!’ ïïवह आगे बताते हैं, ‘इस फिल्म में मैंने इस तरह के क्राइम के साइकोलॉजिकल आस्पेक्ट को एग्जामिन करने की

कोशिश की है- किस तरह के इमोशंस इतना बड़ा जुर्म करवा सकते हैं?’ रामू साथ में ये भी ऐड करना नहीं भूलते कि फिल्म केस से इंस्पायर्ड है न कि पूरी

तरह इस पर बेस्ड.

जब वर्मा से ये पूछा कि केस के वर्डिक्ट वाले दिन फिल्म के प्रमोशनल लॉन्च और ये कहना कि वह फिल्म में मारिया सुसैराज को लेना चाहते थे, इसके बारे

में क्या कहना चाहेंगे? रामू क्लैरीफाई करते हैं कि कोर्ट वर्डिक्ट और प्रोमो लॉन्च सिर्फ इत्तेफाक था और मैंने कभी नहीं कहा कि मैं मारिया को कास्ट करना

चाहता हूं. मैंने बस इतना कहा था कि अगर मुझे उसे कास्ट करना होता तो उसके केस और हिस्ट्री का इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता. दिक्कत ये है कि केस

पर इतना हो-हल्ला मचा हुआ है और किसी को ये नहीं पता कि हुआ क्या था.’

लेकिन उस बारे में क्या कहना है जब केस वर्डिक्ट के बाद वह हर न्यूज चैनल पर दिखाई दे रहे थे और 26/11 के बाद ताज पहुंच गए थे, क्या ये सब

हरकतें पब्लिसिटी के लिए?

वह बताते हैं, ‘26/11 के बारे में तो मैं बस जानना चाहता था कि हुआ क्या है. और जाता भी कैसे नहीं, हर बंदा वहां जाने के लिए जी-जान से जुटा था. हां

बतौर फिल्ममेकर मैं जानता हूं कि फिल्मों के लिए पब्लिसिटी की कितनी अहमियत है और मैं अपनी फिल्मों की पब्लिसिटी करूंगा भी.’कुछ देर इधर-उधर की

बातें करते हुए वह बहुत ही भले आदमी दिख रहे थे.

उनकी फिल्म की रिलीज डेट है 19 अगस्त और 2 अगस्त को रिलीज हो रही आरक्षण के बारे में उनका कमेंट था, ‘अरे इन इश्यू-बेस्ड फिल्मों में मेरा इंट्रेस्ट

नहीं.’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk